कांस्टेबल भर्ती 2023 | SSC Constable new vacancy 2023 form kaise bhare
कांस्टेबल भर्ती 2023 | SSC Constable new vacancy 2023 form kaise bhare …… अभी SSC के अंतर्गत कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एसएससी द्वारा 26146 पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक 10वीं पास अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
दोस्तों आज के पोस्ट कांस्टेबल भर्ती 2023 | SSC Constable new vacancy 2023 form kaise bhare में हम इसी सब टॉपिक के बारे में बात करेंगे कि जिससे आप फॉर्म से रिलेटेड आवश्यकताओं को समझ सके और इससे जुडी पदों की संख्याए विभागीय अधिसूचनाए, आवेदन प्रक्रियाए, चयन प्रक्रियाए, शैक्षणिक योग्यताए, अंतिम तिथि,एवं अन्य जानकारी की जांच कर सकते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए विभाग में Constable की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस पोस्ट में आप इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से अवलोकन कर सकते हैं।
कांस्टेबल भर्ती 2023 वैकेन्सी डिटेल-
यहां पर जो एसएससी द्वारा जो नोटिस दिया गया है यह आपकी हेडकान्सटेबल पोस्ट के लिये है जो कि इस पोस्ट की महत्वपूर्ण तिथि जैसे आवेदन की प्रारंभिक तिथि 24 नवम्बर 2023 से लेकर 31 दिसम्बर 2023 तक आप इस पोस्ट के लिये आवेदन कर सकते हैं, और अगर आप 30 दिसम्बर के पहले आवेदन कर चुके है तो आप आवेदन शुल्क को 01 जनवरी तक पेमेंट कर सकते हैं।
आवेदन सुधार दिनांक–
अगर आपके आवेदन में कुछ गलती हो जाती है और आप इसमें सुधार करना चाहते है तो इसके लिये आप 04 जनवरी 2023 से लेकर 06 जनवरी 2023 तक सुधार कार्य कर सकते है। आवेदन सुधार के लिये भी आपको शुल्क लग सकता है इसलिये आप आवेदन सोच–समझकर डालियेगा ।
परीक्षा प्रकिया और संभावित परीक्षा तिथि-
की संभावित परीक्षा तिथि फरवरी और मार्च माह में होने की संभावना है और इसकी कम्प्युटर बेस्ड होगी ।
रिक्त पद-.
SSC कांस्टेबल भर्ती 2023 में कुल 26146 भर्तिया हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार है
कांस्टेबल भर्ती 2023 की वेतनमान कितनी होगी-
कांस्टेबल भर्ती 2023 की वेतनमान लेवल 3 की होगी जिसका वेतन 21700 से 69100 तक हो सकती है।
उम्र सीमा-
SSC Constable की वेकेंन्सी के लिये आपको 18 से 23 साल की उम्र सीमा रखी गयी है | और जो उम्र है वो आपकी 01-01-2024 के बेस पर देखी जायेगी यानि कि आपकी जन्मतिथि 02.01.2001 से 01.01.2006 के बीच होनी चाहिये।
और अगर आप रिजर्व कैंडिडेट के अंतर्गत आते है तो आपको उम्र सीमा में छुट भी मिल सकती हैं
शैक्षणिक योग्यता-
SSC Delhi Police (Head Constable) की भर्ती परीक्षा के लिये आपको 10वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही आपको कंप्युटर का ज्ञान होना भी जरुरी है।इसके लिये कोई प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपको टायपिंग जो 30 वर्ड पर मिनट भी आना चाहिये ।
आवेदन प्रक्रिया
SSC Constable की भर्ती परीक्षा के लिये केवल एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट SSC.NIC.IN पर ही आवेदन कर सकते है और आप घर बैठे आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिखाई Whatsup ऑइकन से भी हमसे संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
SSC Constable की भर्ती परीक्षा का आवेदन शुल्क 100 रु. रखी गयी है जो केवल जनरल एवं अन्य पिछड़े वर्ग के पुरुष परीक्षाथिर्यो के लिये ही है अन्य सभी परिक्षाथिर्यों के आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
अन्य परीक्षा संबंधी नियमबी सिलेक्शन प्रकिया-
SSC Constable की भर्ती परीक्षा की सिलेक्शन प्रकिया में सबसे पहले आपका कम्पयुटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगा जोकि 80 प्रश्न 60 मिनट का रहेगा।
इसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट :(Physical Standard Test (PST)/ Physical Efficiency Test (PET):होगा ।
उसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा |
इससे सम्बंधित और कुछ जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे रेगुलर अपडेट इस वेबसाइट के माध्यम से जान सकते हैं.