मोबाइल से लोन कैसे ले | instant loan without document

मोबाइल से लोन कैसे ले
Spread the love

मोबाइल से लोन कैसे ले | instant loan without document-

हैलों दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट मोबाइल से लोन कैसे ले | Instant Loan Without Document पर दोस्तों आज के इस पोस्ट मोबाइल से लोन में हम बात करेगें कि आप अपने स्मार्ट फोन से मात्र कुछ ही मिनट में हजारो रूपए तक का लोन बिना बैंक के धक्के खाये सीधे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

मोबाइल से लोन

दोस्तों आज के इस पोस्ट मोबाइल से लोन कैसे ले में बात करेगें कि आप अपने स्मार्ट फोन से मात्र कुछ ही मिनट में 5000 से लेकर 50000 तक का लोन बिना किसी Document के बैंक खाते में ले सकते हैं। वैसे तो हमें हमेशा 20 से 50 हजार रुपये बचत करके रखने चाहिए क्योंकि कब किसी को अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाये ये कोई नहीं बता सकता बुरे टाइम किसी को बता के नहीं आता इसका कुछ पता नहीं रहता कि कब आ जाये और बुरे टाइम में हमें हमेशा हमारी सेविंग ही हमारी काम आती है, अगर आपने सेविंग नहीं की है और आपको पैसों की इमरजेंसी पड़ जाती है तो आपको काफी मुसीबतों का सामना करना पडता है लेकिन आज की स्मार्ट दुनिया में Quick लोन की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें आप अपने मोबाईल फोन से कुछ ही समय में लोन ले सकते है और उस पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

Truebalance app से लोन कैसे ले

मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं-

तो चलिये दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि आपको कहां से और कैसे सुरक्षित लोन लेना है आज के स्मार्ट दुनिया में काफी सारी वेबसाइट और Apps उपलब्ध है जो कि लोन प्रोवाइड करती है जैसे  लेकिन मैं आपको मै आपको सुझाव दूंगा कि आप किसी एप्लीकेशन से या किसी वेबसाइट से लोन लेने से पहले आपको यह जांच करना भी जरुरी है कि वह उस वेबसाइट या एप्लीकेशन के पीछे जो कंपनी आपको यह लोन देने की सर्विस प्रोवाइड कर रही है वो आरबीआई द्वारा सत्यापित है या नहीं इसके अलावा वो आपको कितना लोन प्रोवाइड कर रही है और उसका ब्याज दर कितना है और यह जानना भी जरुरी है कि लोन अप्लाई करने से लेकर देने तक का प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है या फिर आफलाइन या आपको किसी भी बैक में दस्तावेज लेकर जाना पड़ सकता है या नहीं.

मोबाइल से लोन कहाँ से लें 

दोस्तो मार्केट में काफी सारी फर्जी वेबसाइट भी होती है जो आपको लोन देने की जगह आपकी डेटा को चुरा लेती है और कुछ सर्विस प्रोवाइडर जो लोन देते भी है उनकी ब्याज दर काफी अधिक होती है जिससे आपको काफी ज्यादा किश्त भरनी पड़ जाती है तो ऐसे में हमारे एक्सपर्ट लोगों की रिसर्च और अनुभव के बाद हम आपको एक बेहतरीन एप्प के बारे में बतायेगें जिसका नाम है Truebalance app  दोस्तो Truebalance app एक बेहतरीन लोन प्रोवाइडर एप्प है Truebalance एप्प के माध्यम से आप Quick लोन (मात्र 5 मिनट) में अप्लाई कर सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि ये जो Truebalance एप्प है वो 100 प्रतिशत आरबीआई द्वारा सत्यापित है जिससे आप सिक्योरिटी के बारे में निंश्चिन्त हो जाईये आपको इस एप्प को लेकर कोई भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है और इस एप्प के माध्यम से लोन आरबीआई लाईसेंस NBFC के जरिये मिलता है इसलिये यह एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित है.

Truebalance app से लोन कैसे ले-

अब हम बात करते है कि अगर आप इस एप्प के माध्यम से लोन लेते है तो आपको इस एप्प के माध्यम से कितने रुपये तक का लोन ले सकते है और लोन लेने के बाद आपको कितने प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ सकता है और इसमें लोन लेने का प्रोसेस कैसा होगा तो चलिये बताते है कि आप एप्प के माध्यम से लोन किस प्रकार ले सकते है

Truebalance app से लोन कितना मिलता है-

दोस्तों अगर आप TrueBalance एप्प के माध्यम से लोन लेते है तो इसमें आप शुरुवात में 5000 से लेकर 50000 रुपये तक का लोन ले सकते है और इसमें लोन लेने का समय काफी न्युनतम और फास्ट है और अगर ब्याज की बात करें तो इसमें ब्याज दर भी तक फिलहाल 5 प्रतिशत है वो 5 प्रतिशत ब्याज आपको मंथली पर देना होगा 3 से 6 महीनो के लिये इस एप्प के माध्यम से जो भी लोन लेगें उस पर आपको 5 प्रतिशत ब्याज 3 से 6 महीने के लिये रहेगा और आपकी किश्त तीन से 6 महीने के लिये बन जायेगी अगर आप चाहे तो सभी किश्त को एक साथ पेय कर सकते है और अगर आप चाहे तो हर महिने भी एक-एक करके किश्त भर सकते हैं

Truebalance app से लोन लेने का प्रोसेस-

  • Truebalance app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Truebalance app डाउनलोड करना है आप चाहे तो नीचे दिये गये लिंक से भी एप्प डाउनलोड कर सकते है

   TrueBalance – Quick Online Personal Loan App  

  • Truebalance app डाउनलोड करने के बाद इसके नियम एवं शर्तें एवं Permission को Accept कर एप्लीकेशन को ओपन करेगें
  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको एप्लीकेशन को सेटप कर लेना है
  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको कैश लोन वाले Option पर जाना है लोन लेने के लिए आपको केवाईसी करनी पडेगी
  • इसके बाइ आपको अपना पेन कार्ड नंबर देना है
  • इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर देना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है इसके बाद आपके आधार कार्ड नंबर पर जो नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी आयेगा उसको डालकर आपको Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है

Truebalance app kya hai

  • आपकी केवाईसी कम्प्लीट होने के बाद आपको Go to Cash Loan वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको एमांउट भरना है आपको जितना भी लोन चाहिये

 

  • उसके बाद आपको कुछ सामान्य जानकारी पूछेगा उसके डालने के बाद आपको अपना तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा
  • स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद आपको क्लिक हेयर टू फिनीस वाले आप्सन पर क्लिक करना है
    बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सबमीट हो जायेगीअगर आपका डॉक्यूमेंट सही होगा तो आपका लोन बहुत जल्द अपरुव हो जायेगा

कैश लोन पर क्लिक करने पर पहली बार आपको कम से 3000 रुपए का का लोन मिलेगा जो 2 महीने के लिए होगा । दूसरी बार इनसे ज्यादा इसी तरीके से अगर आपका Cibil Score अच्छा होगा तो  आपको लोन एक लाख तक मिल सकता हैं ।

mobile se loan kaise le

लेवल अप लोन – इस ऑप्शन में 5000 से 5 लाख रुपये का लोन मिलता है लेकिन आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं । यदि मिलेगा तो कितना ? यहां पर वर्क डिटेल भी भरनी होगी । यह एप न केवल लोन देता है बल्कि आपको कमाने के अवसर भी देता है । यह कमाई 3 प्रकार से होती है । ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते है.

आशा करता हूं की आपको हमारा यह पोस्ट मोबाइल से लोन कैसे ले | instant loan without document पसंद आया होगा तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजियेगा तो आपको हमारा अपडेट तुरंत मिल जायेगा अगर आप हमें पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव या फिर कुछ पुछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो | धन्यवाद..

यह भी पढ़े.

 

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!