Gas Subsidy Kaise Check Kare

Gas Subsidy Kaise Check Kare
Spread the love

Gas Subsidy Kaise Check Kare-  (ऑनलाइन देखने का आसान तरीका)

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट vikramsaw.com पर,दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि रोजाना गैस के दामों में बदलाव के बाद आपको दिया गया गैस का सही सब्सिडी (Gas Subsidy) आपके खाते में आ रहा है या नहीं। एलपीजी सिलेंडर पर डायरेक्‍ट कैश ट्रांसफर स्‍कीम के जरिए लोगों के खातों में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है। वहीं जब से गैस सब्सिडी बैंक खाते में आना चालु हुआ है लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इस बात का भी भय बना रहता है कि सीधे डिस्टीब्युटर के बजाय अन्य बिचोलियों से सिलेण्डर लेने के बाद आपका सब्सिडी का सही ब्यौरा पहुंचाया जा रहा है या नहीं और तो और कई लोगों की सब्सिडी तो उनके खातों में नहीं आती है और कई लोगों को पता ही नहीं चलता कि उनकी सब्सिडी उनके खाते में आ रहा है या नहीं |

gas subsidy kaise check kare

दोस्तों आज इसी को ध्यान में रखते हुई  इस पोस्ट में मैं आपको तीन ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप स्वयं अपने कम्प्युटर या मोबाईल से इन्टरनेट के जरिये ही चेक कर सकते है कि आपकी सब्सिडी आपके खाते में आ रही है या नहीं जिससे आप किसी के भी धोखे में न आये |

gas subsidy kaise check kare mil rahi hai ya nahi

gas subsidy kaise pata kare

Gas Subsidy Kaise Check Kare-  पहला तरीका,

  • सबसे पहले आपको एलपीजी की मुख्य वेबसाइट MyLPG.in पर जाना होगा |
  • मुख्य पेज पर आनेे के बाद आपको आपकी दायीं तरफ दिखाई गई सिलेन्डरों कि चित्र पर आपकी अपनी सिलेण्डर पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने चित्रानुसार नया टैब ओपन होगा यहां पर आपको नीचे Give Your Feedback Online का आप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही सामने LPG Feedback का एक फार्म टाइप का नया टैब ओपन हो जायेगा जिस फाॅर्म पर आप Mandatory वाले आप्सन को भरे आप्सन में आपको एल.पी.जी. आईडी भी डालना होगा अगर आपके पास अपनी एल.पी.जी. आईडी की जानकारी नहीं है तो आप  दिये हुए इस लिंक (HP Gas, Bharat Gas, Indane) पर क्लिक कर पता लगा सकते हैं
  • इस  टैब में आप अपनी सही जानकारी डालकर जो आपको एल.पी.जी. पासबुक में दी गई है उसी के अनुसार आपको भरना है सही जानकारी भरने के बाद आपके सामने  आपकी एल.पी.जी. आईडी दिखाई देगी उसको आप नोट कर लिजिये |
  • एल.पी.जी.आईडी मिलने के बाद LPG Feedback वाले फाॅर्म को भरने के बाद आपको सब्सिडी की राशि कब डाली गई और कितनी राशि डाली गई ये सारी जानकारी आपको मिल जाएंगी।

Gas Subsidy Kaise Check Kare-  दूसरा  तरीका,

दोस्तों पहले तरीके से आपको आपकी सब्सिडी की जानकारी मिल ही जाती है अगर किसी कारणवस आपको जानकारी नही मिल पा रही है तो आप दुसरे तरीके से भी देख सकते है लेकिन यह तरीका कुछ राज्यों पर ही उपलब्ध है |

1- सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर या मोबाईल के ब्राउजर में MyLPG.IN सर्च करना होगा |

2-  इस वेबसाइट के ओपन करते ही आपको इस प्रकार का युजर इंटरफेसस दिखाई देगा बगल में दिखाई दे रहे बाॅक्स पर आपको अपना एल.पी.जी आईडी डालनी पडेगी |

3- अगर आपको अपनी एल.पी.जी. आईडी की जानकारी नहीं है तो आप उपर दिये हुए लिंक पर क्लिक कर पता लगा सकते हैं इसका लिंक भी दिया गया है आप (HP Gas, Bharat Gas, Indane) यहां से भी पता लगा सकते हैं |

4- यहां पर आप अपनी गैस एजेंसी का नाम सिलेक्ट कर लीजिए अपनी गैस एजेंसी का नाम सिलेक्ट करते ही आपके सामने नया टैब ओपन हो जायेगा |

lpg subsidy kaise check kare in hindi

5- नये टैब में आप अपनी सही जानकारी डालकर जो आपको एल.पी.जी. पासबुक में दी गई है उसी के अनुसार आपको भरना है, सही जानकारी भरने के बाद आपके सामने आपकी एल.पी.जी.आईडी दिखाई देगी उसको आप नोट कर लिजिये |

6- फिर से एल.पी.जी. की मुख्य वेबसाइट पर आकर आप अपनी एल.पी.जी. आईडी डालना है फिर आपको क्लिक हेयर टु लाॅगिन वाले आप्शन पर जाना होगा यहां पर आप अपना युजर आईडी या अपना ईमेल भी डाल सकते है सबमिट करने के बाद आपकी गैस कनेक्शन की पुरी डिटेल आ जायेगी |

7- यहां पर आपको सिलेण्डर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपके गैस की सब्सिडी की जानकारी आपके सामने आ जायेगी |

8- अगर आपकी डिटेल आपको सही नहीं लगती है तो आप ऑनलाइन और डिस्टीब्युटर से भी संपर्क कर सकते हैं

Gas Subsidy Kaise Check Kare-  तीसरा  तरीका,

दोस्तों अगर आप इंटरनेट के जरिये इन दोनों तरीको से अपनी एल.पी.जी सब्सिडी की जानकारी नहीं जान पा रहें हैं तो आप अपनी एल.पी.जी. पासबुक में दिये गये डिस्टीब्युटर डिटेल, और संपर्क नंबर के माध्यम से अपनी एल.पी.जी कस्टमर डिटेल भेजकर डिस्टीब्युटर से सब्सििडी की जानकारी फोटो के माध्यम से मंगा सकते हैं।

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!