Gun license online kaise le

Gun license online kaise le
Spread the love

Gun license online kaise le, How to apply for gun license online

हैलों दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस बेहतरीन बलाॅग Gun license online kaise le यानि आप अपनी आत्मरक्षा के लिए के लिए हथियार का लायसेंस कैसे बनवा सकते हैं, यह पोस्ट Gun license online kaise le आपके  लिए एक रोचक पोस्ट होने वाली है चलिये जानते है कि आप हथियार का लायसेंस कैसे बनवा सकते है।

क्यों जरुरी है हथियार का लायसेंस-

दोस्तों आजकल आतंक का बढोत्तरी जोरों पर है आय दिन कोई न कोई नई घटना सामने आते रहती है इस कारण बहुत से लोग अपनी सिक्योरिटी के लिए बंदुक या फिर रिवालवर रखना चाहते हैं लेकिन उन्हे यह पता नहीं होता है कि बंदुक या रिवालवर के लिए लायसेंस कैसे लिया जाता है और बिना लायसेंस के गन रखना एक गैर कानुनी है इसके लिये 7 साल से लेकर 15 साल तक की जेल और जुर्माना दोनों भी हो सकता है जिसकी वजह से वह कई बार दलालों या दुसरे लोगों के चक्कर में पड़कर अपने पैसों का नुकसान कर लेते है आज के इस पोस्ट में आप जानेगें कि आप गन या फिर बंदुक का लायसेंस लेना चाहते है तो उसके लिए आपको क्या करना चााहिये और लायसेंस लेने का पुरा प्रोसेस क्या होगा इसके लिए आपके पास कौन कौन से डोक्युमेंट लगाने होगें और कितने दिनों में आपको गन या बंदुक का लायसेंस आप तक पहुंचेगा |

गन लायसेंस लेने के फायदे और नुकसान-

दोस्तों वैसे तो आत्मरक्षा के लिये गनलाससेंस बनवाने में कोई नुकसान नहीं है और साथ ही अगर आप गार्ड या फिर सिक्योरिटी गार्ड के लिये गन का लासयेंस और निशानेबाजी की प्रैक्टिस के लिए भी  जरुरी होता है साथ ही अगर आपके पास हथियार का लायसेंस है और आप उसका आत्मरक्षा के बजाय अन्य कामों पर इस्तेमाल करते है तो आपको भारी जुर्माना और सजा साथ ही आपका हथियार का लायसेंस भी रद् किया जा सकता है जैसे-

लाइसेंसी हथयार का इस्तेमाल दिखावे या रुतबा साबित करने में नहीं किया जा सकता।
किसी शादी-ब्याह, पार्टी या उत्सव के समय खुशी जताने में इसका उपयोग नहीं कर सकते।
किसी को डराने धमकाने के लिए लायेंसी हथयार काम में नहीं लिया जा सकता।
जिस व्यक्ति के नाम पर हथियार है, केवल वही उसे आत्मरक्षा में चला सकता है।
किसी और को बेच नहीं सकते है, साथ ही इसका उपयोग शिकर,मनोरंजन में उपयोग नहीं कर सकते।
हथियार के दम पर गुंडागर्दी नहीं कर सकते।
प्रशासन जब कहे, तब हथियार को थाने,पुलिस लाइन या गन स्टोर में जमा करान होगा (यह अक्सर चुनावों के समय होता है)

हथियार का लायसेंस

लायसेंस किन हथयारों का बनवा सकते है-

दोस्तों भारत देश में हथियार का लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया जटिल है लेकिन अगर आपके पास वैध कारण और आपकी हथियार संभालने की क्षमता हो तो आप हथियार का लाइसेंस बनवा सकते है लेकिन इसके लिये भी कानुन है कि आप भारत में केवल तीन हथियार के लिये आवेदन कर सकते है उन तीन हथियारों में शाॅट गन, हैंडगन और स्पाॅटिंग गन शामिल है और आप केवल तीन हथियार का लायसेंस बनवा सकते है चाहे वह तीनों अलग-अलग या फिर तीनों एक ही हथियार हो सकता है

हथियार का लायसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अब हम बात करते है कि अगर आप गन या बंदुक का लायसेंस बनवाना चाहते है तो आपके पास कौन-कौन से डाक्युमेंट रहना चाहिये लायसेस लेने वाला आपके हथियार और जरुरतों केे हिसाब से कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिसमें कुछ प्रमुख और आवश्यक होते हैं जैसे-

मेडिकल सर्टिफिकेट
एड्रेस पु्रफ
आयु  प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र
इनकम की जानकारी
संपत्ति की जानकारी
लोन या उधार ले रखा है तो उस बारे में जानकारी नौकरी या बिजनेस की जानकारी,रंगीन फोटो आद

हथियार का लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया

गन का लायसेंस

अगर आप हथियार के लाइसेंस के लिये अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक फार्म भरना होगा फार्म को आफिशियल ARMS LICENCE ONLINE कि वेबसाइट से डाउनलोड करके उसे सपोटिंग डाॅक्युमेंट के साथ हथियार लायसेंस देन वाले दफतर पर आपको जमा करना होगा इस फार्म को “फाॅर्म A” कहते है, जो हथियारों के नियम 1962 के तहत दिया जाता है।यह फार्म आप थाने के पुलिस अधिकारी से भी प्राप्त कर सकते ह

FORM IN PDF LILE

जिसे भरने के बाद आप स्वयं या फिर पुलिस अधिकारी आपके फार्म को सपोटिंग डाॅक्युमेंट के साथ लाइसेंस डिपार्टमेंट के पास भेज देगा  जो कि आपके इलाके के डी.एम,पुलिस कमिसनर के तहत आता है लायसेंस अधिकारी आपके इलाके के थाने में आपका अपराधिक रिकार्ड चेक करेगा और सारे रिकॉर्ड वैध होने के बाद आपको आपका लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा और कई कारणों से लायसेस अधिकारी आपके आवेदन को स्वीकृत और निरस्त भी कर सकती है |अगर आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है तो आप आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 18 और आर्म्स रूल 1962 के नियम 5 के तहत आपका आवेदन खारिज करने के खिलाफ अपील भी कर सकते हैं और निरस्त करने का कारण भी जान सकते है |

कितने दिनों में लायसेंस मिल जाता है

होममिनिस्टी के रिकाॅर्ड के हिसाब से लायसेंस मिलने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है इसकी जांच प्रक्रिया काफी जटिल होती है आपके जमा किये गये डाक्युमेंटट का वेरिफिकेशन और आप इसके लिए सक्षम हो इस बात पर भी निर्भर करता है | जो महीने से लेकर सालो तक चलता रहता है |

हथियार का लायसेंस बनवाने में कितना पैसा खर्च होता है

दोस्तों अगर आप भी हथियार का लायसेंस बनवाना चाहते है या किसी और  के लिये बनवाना चाहते हो तोे हम आपको बता दे कि हथियार का लायसेंस की फीस एकदम कम होती है यानि मात्र 100,50,10 और लायसेंस की रिन्युअल की फीस भी होती है जो इससे कम होती है और आपको हथियार का पैसा अलग लगेगा जो हथियार आपको रजिस्टर दुकान से ही लेना पड़ता है इसके लिये आप  थाना प्रभारी से भी संपर्क कर सकतें हैं, किन्तु लायसेंस बनवाने के लिये अगर आप किसी एजेंट को पकडेगें तो वह आपसे मोटी रकम वसूल सकता है |

दोस्तों आपको हमारा यह amazing पोस्ट Gun license online kaise le में हथियार का लायसेंस रिलेटेड कुछ जानकारी मिली होगी अगर आपको इससे रिलेटेड कुछ सवाल आ रहें हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है। धन्यवाद यह भी पढ़े.

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!