jhuti fir se kaise bache | 2 मिनट में जाने झूठी FIR का तोड़
हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट vikramsaw.com पर, दोस्तों आज के इस पोस्ट jhuti fir se kaise bache | 2 मिनट में जाने झूठी FIR का तोड़ में हम बात करने वाले हैं की कैसे आप पुलिस के सवालों से बिना डरे बिना किसी जिझक से कैसे बात कर सकते हैं.
दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की जब भी कोई या किसी का आपस में लड़ाई होती है या कोई गुंडा किसी सरीफ या भले आदमी को नुकसान पहुंचाता है या फिर लड़ाई करता है और बात बढ़ जाती है या भले आदमी उस पर हावी हो जाता है तो वह बदमाश खुद ही पुलिस थाने में उस शरीफ आदमी के खिलाफ झूठी FIR कर देता है कुछ लोग आपसी मतभेद में-आपसी रंजिश में -आपसी दुश्मनी में एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में झूठी एफआईआर लिखवा देते हैं
यह भी पढ़े- fake call kaise kare
अक्सर ऐसे मामलों में जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है वह पुलिस और कोर्ट के झंझट में फंस जाते हैं और उनका धन समय और जीवन बर्बादी की कगार पर चल पड़ता है तो ऐसी झूठी शिकायत के खिलाफ आप कार्यवाही कर अपने आप को बचा सकते हैं.
अगर कोई आपके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवाता है या फिर झूठी एफआईआर का शरण पाता है तो आप पुलिस और गिरफ्तारी से कैसे बच सकते हैं दोस्तों सीआरपीसी क्षेत्र 482 के तहत आप अपने खिलाफ लिखवाई गई FIR को चैलेंज करते हुए हाईकोर्ट से निष्पक्ष न्याय की मांग कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने वकील के माध्यम से हाई कोर्ट में एक एप्लीकेशन देनी होगी जिसमें आप पुलिस द्वारा दर्ज की गई फिर पर एक प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं यदि आपके पास अपनी बेगुनाही के सबूत है जैसे की ऑडियो रिकॉर्डिंग वीडियो रिकॉर्डिंग फोटोग्राफ्स डॉक्यूमेंट तो आपको इन सबूतो को अपनी एप्लीकेशन के साथ ऐड करना होगामारपीट छोरी बलात्कार या किसी भी प्रकार की क्रिमिनल कंस्पायरेसी करके आपके खिलाफ पुलिस में झूठी एफआईआर लिखवा देने के हालात में आप हाई कोर्ट में धारा 482 के तहत हाई कोर्ट में धारा 482 के तहत एप्लीकेशन देंगे और अपने खिलाफ हो रही पुलिस कार्यवाही को आप तुरंत रुकवा सकते हैं.
यही नहीं हाई कोर्ट आपकी एप्लीकेशन देखकर जो आपका जांच अधिकारी है उसको कुछ आवश्यक निर्देश दे सकता है इस तरह के मामलों में जब तक हाई कोर्ट में धारा 482 के तहत मामला चलता रहेगा पुलिस आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकती और आपको गिरफ्तार भी नहीं कर सकती है यही नहीं यदि आपके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है तो वह वारंट तुरंत रुक जाएगा.
jhuti fir se kaise bache | एक झटके में सब खत्म
और जब तक के हाई कोर्ट का आदेश ना आ जाएतो दोस्तों इस तरह से अगर कोई भी आपके खिलाफ कोई झूठी एफआईआर लिखवा देता है तो आपको घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है आपको अपने वकील के द्वारा धारा 482 के अंतर्गत हाई कोर्ट में एक एप्लीकेशन देनी होगी और जो आपके खिलाफ एफआईआर लिखवाई गई है उसे पर एक सवाल या निशान आपको उठना होगा कहना होगा कि यह FIR झूठ है अगर आपके पास कोई सबूत है तो आप वह सबूत भी अपने एप्लीकेशन के साथ ऐड कर सकते हो.
और जब तक यह धारा 482 का केस आपका हाई कोर्ट में चलेगा ना तो आपको पुलिस गिरफ्तार कर सकती है और ना ही आपके खिलाफ कोई इसका गिरफ्तारी का वारंट निकल जा सकता है यहां तक कि अगर आपके खिलाफ कोई गिरफ्तारी का वारंट पहले से जारी है तो वह भी रुक जाएगा उसका प्रभाव नहीं रहेगा जब तक की हाई कोर्ट का आदेश न जाए तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो उसको लाइक कीजिए अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजिए
तो आज के इस पोस्ट में jhuti fir se kaise bache | 2 मिनट में जाने झूठी FIR का तोड़ आशा करता हूं ये पोस्ट आप सबको सही जानकारी देने में कामबाय हुआ होगा अगर हुआ तो इस पोस्ट को अपने तक ही सीमित न रखें इस विडियों का शेयर करे Facebook और Whatapp पर- इस पोस्ट को पढने के लिये आप सब का दिल से धन्यवाद..
यह भी पढ़े.