Test internet speed in hindi | इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक करें | 2022

Test internet speed in hindi इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक करें 2022
Spread the love

Test internet speed in hindi | इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक करें | 2022

दोस्तों अगर आपके पास कोई  सा भी स्मार्टफोन है तो यह पेास्ट आपकी काफी मदद कर सकती है आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हुं कि आप अपने मोबाईल फोन पर इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक कर सकते हैं वैसे तो अकसर लोंगो को इसके बारे में पता होता है,

लेकिन आज का  यह पोस्ट Test internet speed in hindi | इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक करें |  केवल उन लोगों के लिये है जो ये नहीं जानते कि कैसे वे अपने मोबाइल की इन्टरनेट की स्पीड को पता लगा सकते हैं और साथ ही अपने मोबाइल के स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं, यानि की कैसे आप साथ ही कैसे आप अपने मोबाईल के इंटरनेट स्पीड मीटर को इनेबल कर सकते हैं |

जिससे उन्हें हर सेकंड में अपने इन्टरनेट की स्पीड दिखाई देती रहे तो चलिये जानते हैं कि किस प्रकार आप Test internet speed in hindi | इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक करें |

Formula Test internet speed in hindi 

अपने मोबाईल पर इंटरनेट के स्पीड चेक करने के कई सारे तरीके होते हैं इस पोस्ट Test internet speed in hindi  में मैं आपको तीन तरीकों के बारे में बताउंगा-
सबसे पहले तरीके में आपको एक एप्लीकेशन के माध्यम से अपने इन्टरनेट की जानकारी यानि की अपने डाटा की गति का पता लगा सकते हैं, इसके लिए आपको जाना है प्लेस्टोर पर और यहां पर आपको एक एप्लीकेशन Test internet speed डाउनलोड करनी होगी ।

  • स्पीड टेस्ट एप्प की जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है आप चाहे तो वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं-

Speed Test App

  • डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद आप देखेंगें कि आपके सामने एक गो का बटन दिखाई देगाा आपको वहां गो के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं तो ये आपके इंटरनेट की स्पीड यहां पर बतायेगा |
  • जैसे कि आप देख सकते हैं अपने मोबाइल की इंटरनेट की स्पीड साथ ही आप यहां पर अपलोड स्पीड की जांच भी कर सकते हैं।

मतलब इस एप्प के माध्यम से आप इंटरनेट की डाउनलोडिंग स्पीड और अपलोडिंग स्पीड दोनों को चेक कर सकते हैं। ये सबसे आसान तरीका है |

Second Formula Test internet speed in hindi 

Test internet speed in hindi

अगर आप दुसरे तरीके के बारे में जानना चाहते है तो वो तरीका और सरल है
इसके लिये भी आपको एक एप्लीकेशन की जरुरत पडेगी। Fast Speed Test

  • इस  एप्प का  लिंक भी नीचे दिया हुआ है आप चाहे तो वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं-

फास्ट स्पीड टेस्ट

  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना पडेगा |
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपके सामने स्पीड टेस्ट शुरु हो जाता है एक बार टेस्ट कम्प्लीट होने के बाद आप देख सकते हैं कि आपके इंटरनेट की स्पीड क्या है |

दो तरीके हो गये इन दोनों तरीको से आप आसानी से अपने इन्टरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं | लेकिन आप अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन इंस्टाल नही करना चाहते हैं तो तीसरा तरीका आपके लिए बहुत-बहुत खास होने वाला है, तो चलिए जानते हैं की इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक करें | बिना किसी एप्लीकेशन के 

INTERNET Ki Speed Kaise Check Kare Without Application, Test internet speed in hindi

INTERNET Ki Speed Kaise Check Kare Without Application यह हमारा तीसरा तरीका है इस तरीके से इन्टरनेट की स्पीड जानने के लिये आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना पडेगा ।
इसके लिए आपको सिंपली कोई भी एक ब्राउजर ओपन करना है। ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको सर्च करना है Fast.com
और आप जैसे ही वेबसाइट पर जायेगें यह वेबसाइट आपके सामने ओपन हो जायेगी और टेस्ट ऑटोमेटिक शुरु हो जायेगा ये भी बिल्कुल एप्लीकेशन की तरह वर्क करता है

लेकिन दोनों में फर्क सिर्फ इतना है कि एप्लीकेशन के माध्यम से इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिये आपको प्लेस्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ता है जबकि वबसाईट में आप डायरेक्टली ब्राउजर में जाकर टेस्ट कर सकते हैं | इसके मान में थोड़ा बहुत अंतर होते रहता है क्योंकि इंटरनेट की स्पीड कम ज्यादा होती रहती है।

इंटरनेट स्पीडमीटर को इनेबल कैसे करें |

दोस्तों मोबाईल के इंटरनेट स्पीडमीटर को इनेबल करने के बाद आप अपने मोबाईल में कितने स्पीड से इंटरनेट चल रहा है ये आप अपने मोबाईल में लाइव देख सकते हैं वो भी आपके नोटिफिकेशन बार में तो दोस्तों जब आप प्लेस्टोर से गेम या कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो आप देख सकते है कि आपका मोबाईल कितने स्पीड से इंटरनेट युज कर रहा है,

जो आपके मोबाईल को एक बेहतरीन लुक देता है। तो दोस्तों मोबाईल के इंटरनेट स्पीडमीटर को इनेबल करने के लिये आपको कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करना नहीं पडेगा बस आप मात्र दो मिनट के सेंटिंग के माध्यम से आप इसे आसानी से चालु कर सकते हैं तो अगर आप इस सेंटिंग के बारे में नहीं जानते तो आप इस पोस्ट इंटरनेट स्पीडमीटर को इनेबल कैसे करें | में बने रहिये 

इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक करें

  • इंटरनेट स्पीडमीटर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग वाले आप्शन पर जाना है-
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा Additional Setting आपको उस पर क्लिक करना है |
  • Additional Setting में जाने के बाद आपको Full Screen Display पर क्लिक करना है –
  • Full Screen Display पर जाने के बाद आपको नीचे एक आप्शन दिखाई देगा Control Center $Notification Shade आपको उस पर क्लिक करना है 
  • इस आप्शन पर जाने के बाद आपको मोबाईल के इंटरनेट स्पीडमीटर को इनेबल करने का मेन आप्शन मिलेगा इस आप्शन का नाम है Show Connection Speed यह आप्शन पहले डिसेबल रहता है आपको इसे इनेबल करना है |
  • इनबले करने के साथ ही आपका मोबाईल के इंटरनेट स्पीडमीटर आपके Notification baar में दिखाई देने लगेगा | और इस सेटिंग की मदद से आप देख पाएंगे की कितने स्पीड से डाटा ट्रान्सफर हो रहा है |

अगर आपके मोबाइल के सेटिंग में ये आप्शन नही आ रहा है तो आप दुसरे तरीके से Internet Speedmeter को सामने में ला सकते हैं 

  • इसके लिय आप Security वाले एप्प पर जाना है इस पर जाने के बाद आपको उपर में सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उसपर जाने के बाद आपको Data Usage पर क्लिक करना है 
  • Data Usage पर जाने के बाद आपको मेन आप्शन मिलेगा Show Network Speed 
  • Show Network Speed पहले से टर्न ऑफ रहता है आपको उसे चालू करना है जिससे आपका मोबाईल के इंटरनेट स्पीडमीटर आपके Notification baar में दिखाई देने लगेगा |

तो आज के इस पोस्ट में आप समझ ही गये होंगे कि Test internet speed in hindi | इंटरनेट की स्पीड कैसै चेक करें |  आशा करता हूं ये पोस्ट आप सबको सही जानकारी देने में कामबाय हुआ होगा अगर हुआ तो इस पोस्ट को अपने तक ही सीमित न रखें इस विडियों का शेयर करे Facebook और Whatapp पर- इस पोस्ट को पढने के लिये आप सब का दिल से धन्यवाद..

Konw More- पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ? 

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!