online daru kaise mangaye.

online daru

online daru kaise mangaye | घर बैठे शराब कैसे मंगाए ? जानिए पूरी जानकारी (हिंदी में)..

हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट पर vikramsaw.com पर
दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट online daru kaise mangaye काफी खास होने वाला है. दोस्तों, दुनिया में फैली Corona महामारी के कारण चारो तरफ जहाँ डर का माहौल है और lockdown का पालन किया जा रहा है वही पढाई से लेकर परीक्षा तक आजकल अधिकतर सारे काम घर बैठे ऑनलाइन मोबाईल और आपरेटिंग सिस्टम से की जा रही है। वही राज्य सरकारों द्वारा शराबियों की दुर्दसा को देखते हुए कई राज्य जैसे छत्तीसगढ़ में शराब के लिये ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. और छत्तीसगढ़ में फिर से मदिरा का ऑनलाइन  डिलिवरी चालु कर दिया गया है. 

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए-

आज के इस पोस्ट ऑनलाइन शराब कैसे मंगाए में हम आपको बतायेंगें कि अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो आप किस तरह इस सुविधा का लाभ ले सकते है दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य में  यह आदेश 10 मई 2021 तारीक से लागु हो जायेगा और आप घर बैठे online daru मंगा कर जाम का मजा ले सकते है. दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य यह भारत के उन खास राज्यों में शामिल है जो फैली Corona महामारी में lockdown में online daru बुकिंग करने की सुविधा मुहैया करा रही है मतलब वे राज्य  जो आनलाइन शराब की डिलीवरी कर रहा है.

क्यों बेची जा रही है online daru-

ऑनलाइन शराब कैसे मंगाए

दोस्तों वैसे तो आपके मन ये विचार आया ही होगा कि शराब पीने से स्वास्थ्य खराब होता है तो फिर सरकार शराब की बिक्री पर इतना जोर क्योें दे रही है, तो आपकी जानकारी के लिये बता दूं प्रदेश की आबकारी मंत्री ने बताया कि जिन लोगों को शराब की बुरी लत लग चुकी है उन लोगों को लाॅकडाउन में शराब न मिलने के कारण वह कुछ अन्य जहरीली नशीली पदार्थ जैसी सेनेटाईजर, स्प्रिट एवं जहरीली मदीरा जो कि स्वास्थ्य के लिये काफी नुकसानदायक है उन पदार्थो का सेवन कर रही है, जिससे कई लोगों की जान भी जा रही है,  इसलिये राज्य सरकार ने यह online daru (ऑनलाइन शराब) बिक्री की अनुमति दे दी है, जिससे आप घर बैठे online daru मंगवा सकते है. इस प्रकार छत्तीसगढ़ में online daru (शराब बुकिंग) की जा सकेगी इसके लिये होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

online daru क्यों बेचना है-

दुनिया में फैली Corona महामारी के कारण राज्य के राजस्व पर भी असर पड़ा है शराब एक प्रकार से राजस्व प्राप्ति (आय का स्त्रोत )  का बड़ा जरिया होता है और lockdown के कारण राज्य को करोडो का नुकसान भी हुआ है इस कारण online daru बुकिंग 10 मई से शराब की बुकिंग चालु होगी और होम डिलीवरी की जायेगी फिलहाल दुकानें नही खोली जायेगी फ़िलहाल छत्तीसगढ़ राज्य में शराब दुकानों का निर्धारण छत्तीसगढ़ स्टेट माॅर्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड कर रही है. जो शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने, सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की पूर्ति करने के लिये एक नयी दिशा में  शुरुआत की गई है. जो नगरीय इलाके जहाँ ग्रीन जोन है वहां इसकी प्राथमिकता दी गयी है.

chhattisgarh me sarab online kaise mangaye-

online daru बुक करने से पहले आपको कुछ निर्देश दिए गए है आप एक बार पढ़कर समझ सकते है-
अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो आप CSMCL.in की वेबसाइट से online daru बुक कर सकते है और साथ ही आप इसके Android Application से भी घर बैठे शराब मंगा सकते है एप्प पर शराब का रेट और ब्रांड दिखाई देगा.
लेकिन शराब का ऑनलाइन बुकिंग के लिये आपको पहले भुगतान करना पडेगा और उसके बाद शराब की होम डिलीवरी की जायेगी.
online daru की डिलीवरी शराब दुकान की 15 किलोमीटर रेेंज में की जायेगी.
शराब आर्डर करने के लिये सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक का वक्त तय किया गया है.

आशा करता हूं की आपको हमारा यह पोस्ट online daru kaise mangaye | ऑनलाइन शराब कैसे मंगाए पसंद आया होगा तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजियेगा तो आपको हमारा अपडेट तुरंत मिल जायेगा अगर आप हमें पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव या फिर कुछ पुछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो | धन्यवाद..

यह भी पढ़े.

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!