how to verify aadhar card

how to verify aadhar card
Spread the love

how to verify aadhar card : असली है या नकली-जाने पूरी प्रक्रिया

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट Vikramsaw.com पर. दोस्तों आज आधार कार्ड हमारे लिए दस्तावेज के रूप में एक महत्वपूर्ण परिचय पत्र है, जो बड़े से बड़े लोगों और मजदूर गरीब लोगो का भी सबसे ज्यादा जरुरी और Important Document  है, जो सरकारी हो या प्राइवेट संस्था हमें कुछ भी काम करवाने के लियेे हमें हमारे पहचान पत्र के रुप में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | तो आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करेंगे कि आप किसी का भी आधार कार्ड जाँच कर सकते है कि वह आधार कार्ड असली है या नकली |   यह पोस्ट आपकी जरूरतों के हिसाब से निम्न तथ्यों को स्पष्ट करता हैं –

  • how to verify aadhar card ?
  • aadhar card kaise check kare ?
  • aadhaar card kaise check kare 2021 ? 
  • aadhaar card kaise check kare hindi me blogs ?
  • aadhaar card kaise check kare mobile me ?
  • aadhaar card kaise check kare sahi hai ya galat ?
  • how to verify aadhaar card ?
  • how to verify aadhar hindi me ?
  • आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करे ?
  • आधार कार्ड सत्यापित कैसे  करे ?
  • aadhaar card janch kaise kare ?

आधार कार्ड के बिना हमें सिम खरीदने से लेकर पैन कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस और सरकारी स्कीम,टेंडर भरने और तो कुछ ऐसे भी कारण है जो आधार कार्ड के बिना समय पर हो ही नहीं पाती है और हमें उस समय फिर आाधार कार्ड के पीछे भागना पड़ जाता है और परेशानी होती है |

क्यों जरुरी है आधार कार्ड चेक करना-

दोस्तों आजकल नोटों के भी डुप्लीकेट बन जा रहा है तो फिर आप सोच सकते है कि आधार कार्ड क्यों नहीं बनाया जा सकता अक्सर नक्सली,डाकु लोगो के पास येे सब सामान्य है और आप जानकर हैरान भी हो जायेगें कि मात्र 500 रुपये के अंदर नकली और फेक आधार कार्ड बनाने का बड़े गिरोह का मामला भी सामने आया था,तो ये जरुरी हो जाता है कि आप इसके प्रति जागरुक और सचेत् रहें और अधिकांशतः इसकी सबसे ज्यादा जरुरत मकान भाड़े में देने वाले मालिको को पडती है | जिससे वह उनका पहचान सत्यापित कर सके। और भी कई कारणों में यह जरुरी हो जाता है कि उनका पहचान (आधार) को सत्यापित किया जाये | तो दोस्तों आपके लिये यह पोस्ट महत्वपूर्ण होने वाला है तो आप इस पोेस्ट को पूूरा पढिये और अपने लोगो तक भी पहुचायें जिससे वह भी जागरुक और समझदार हो सके और किसी समस्या में न पड़े आपके मन भी में कभी न कभी विचार आया होगा कि आप अपने या किसी और के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कैसे कर सकते है जिससे हमें पूर्ण विश्वास हो जाये कि यह आधार कार्ड ओरिजनल है । और अगर आपका आधार कार्ड  किसी स्थान विशेष पर जैसे आपके बैंक खाते,राशनकार्ड,या पैन कार्ड पर लिंक नहीं हो पा रहा इनवैल्ड बता रहा होगा तो आज हम इसी टाॅपिक पर विस्तार से स्टेप टू स्टेप उसके बारे में जानकारी देेगें।

 बिना समय को बर्बाद किये चलिये शुरु करतें हैं। how to verify aadhar card-

स्टेप.1 सबसे पहले आपको आधार कार्ड की Official वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा आप चाहे तो यहां इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है।

स्टेप.2 how to verify aadhar card वेबसाइट पर आने के बाद आपको मेनु बार में My Aadhar का Option दिखाई देगा उसके Aadhaar Service Option में आपको प्रथम में verify an aadhaar number option दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना होगा |

स्टेप.3 aadhar card verify अब आपके सामने आधार वेरीफाई का आप्शन आयेगा आपको उसमे आधार कार्ड नंबर और नीचे kapcha (जो बगल में चित्र में दिखाई दे रहा है), सब डालने के बाद आपको पता चल जायेगा की आधार कार्ड सही है या गलत. verify aadhar card process in hindi अगर आपका आधार कार्ड सही हो तो आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा जिससे आप कन्फर्म हो  जायेंगे |

दोस्तों आपको हमारा यह amazing पोस्ट how to verify aadhar card में जरुर आधार कार्ड से रिलेटेड कुछ जानकारी मिली होगी अगर आपको इससे रिलेटेड कुछ सवाल आ रहें हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है। धन्यवाद यह भी पढ़े.

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!