ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे ? Twitter account verification process in hindi.
ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे ? हैलों दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट vikramsaw.com पर, दोस्तों आपको पता ही होगा 2017 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter नें पब्लिक वेरिफिकेशन पर रोक लगा दी थी क्योंकि उनका जो प्रोग्राम Twitter User Verification था, वो दरअसल सही तरीके से काम नही कर रहा था और जिन्हें वेरिफाई नहीं होना था वो भी वेरिफाई हो जा रहे थे.
तो ट्विटर ने अपने वेरिफिकेशन प्रोग्राम में बदलाव कर कुल 4 साल बाद 2021 में Twitter ने ब्लु टिक वेरिफिकेशन प्रोगाम को वापस ले आया है, जिससे अब आप अपने ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं दोस्तों आज के इस पोस्ट Twitter account verification process में हम जानेंगे की ट्विटर एकांउट पर ब्लु टिक कैसे मिलता है, आखिर कैसे होता है ट्विटर अकाउंट वेरीफाई.
आपने कई सारे ट्विटर एकांउट देखे होगें जिनपर ब्लू टिक होता है ये ब्लू टिक एकाउंट को वेरिफाई कराने के बाद ही मिलता है | अगर आप भी अपना twitter account वेरीफाई कराना चाहते है और अपने twitter user account में ब्लू टिक लगाना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे ? मात्र कुछ ही मिनटों में करे अपना ट्विटर अकाउंट वेरीफाई पुरा अवश्य पढ़े |
यह भी पढ़े- IPL Free Me Kaise Dekhe.
ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करने के फायदे-
ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कराने से पहले हमे यह पता होना चाइए कि हमे अपना ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कराने की आवश्यकता है भी या नहीं और इसके लिये हमें क्या-क्या करना होगा और अगर हम अपना ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करा लेते है तों हमें इससे हमें क्या-क्या फायदा होगा तो चलिये जानते हैं कि अगर हम ले देकर अपना ट्विटर अकाउंट वेरीफाई यानि अपने नाम के बाद ब्लु टिक लगा लेते हैं तो इससे क्या फायदा होगा-
- Twitter Analytics की कार्यप्रणाली की सुविधा.
- Microblogging Site Twitter यूजर के साथ एक अटूट विश्वाश.
- एक Authority द्वारा निर्धारित एक विशेष पहचान.
- जवाबदेही और स्थिरता जोड़ता है.
- यह अन्य साइटों पर सत्यापन की ओर एक सकरात्मक मदद पहुचाती है.
- यह आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में सहायक होती है.
- आपको प्रभावशाली लोगों के साथ नेटवर्क बनाने में मदद करता है.
- अतिरिक्त सुरक्षा उपाय।
- अन्य user की अपेक्षा आपकी एक अलग पहचान होती है.
Twitter में किसका अकाउंट होगा वेरीफाई | Policy Of Twitter Verification In hindi –
दोस्तों यहां पर ट्विटर एक नयी पाॅलिसी लेकर आया है इसके अंतर्गत नये लोगों को यानि हम सब भी अपना Twitter एकांउट वेरिफाई करवा सकते हैं और उसी के साथ-साथ जिनका एकाउंट पहले से अगर वेरीफाई है और वह अकाउंट बहुत दिनों से Inactive हैं तो उनका वेरिफिकेशन कैंसिल हो जायेगा और ब्लू टिक वो भी चला जा सकता है अभी हाल ही में Twitter ने एक Draft Policy एलांउस किया था जिसमें उन्होनें बहुत ही महत्वपूर्ण प्वांइट एलांउस किये थे जैसे कि Cleared Definition बताएंगे कि ब्लु वेरिफाई जो टिक है या बैच है ये किसे मिलना चाहिये और किसे मिलेगा.
इसका एक Criteria होगा जिसके बेसेस के उपर आप उस Criteria को Rich नहीं करोगे तो जैसे कि आपका एकांउट इनकम्लीट है या प्रोफाइलिंग कम्प्लीट है एकांउट इनऐक्टिव है तो आपके एकांउट को वो डिबैच कर देंगे मतलब आपका वेरिफिकेशन का बैच चला भी जा सकता है और अगर हम बात करते है कि किन-किन एकांउट को Twitter वेरिफाई करेगा तो इसकी लिये Twitter ने एक कम्प्लीट लिस्ट दे रखी है.
- Activist, Organizer, or influencer
- Company, brand, or organization
- Entertainers and entertainment group
- goverment official or affiliate
- Journalist or News organization
- Professional sport or esports entity
अगर आप भी इस लिस्ट में से एक है तो आपका ट्विटर वेरिफिकेशन आसानी से हो जायेगा और अगर आप इन लिस्ट में नही हैं और आपकी Fan Following बहुत है तो ही आप अपना ट्विटर वेरिफिकेशन के लिये अप्लाई कर सकते हैं इस प्रकार से Twitter के पास पब्लिक वेरिफिकेशन के दो प्लान है यहां पर एक प्लान है आटोमेटेड रिव्युव प्रोसेस और दूसरा है ह्यूमन रिव्युव प्रोसेस और यहां पर कोशिश वहीं की जा रही है कि ट्विटर सही लोगों का वेरिफाई कर सके.
यह नहीं कि अगर किसी के पास एक लाख फाॅलोवर्स हो तो उसका वरिफाई किया जाये क्योकि उनमें से अधिकतर लोग उनको फेक फाॅलोविंग कर रहे हो उनको ये सब चीजे ट्विटर की तरफ से प्लान चल रहा है कि वे लोग इस साल ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेरिफाई करेगें और कम्प्लीटली जिन्हें भी वेरिफाई करवाना है उनके लिये एक कम्प्लीटली Draft Policy बनवा रहे है और उसी पाॅलिसी के बेसेस पर लोगों को Twitter Handle वेरिफाई होगा.
यह भी पढ़े- fake call kaise kare
ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे ? twitter account verification process in hindi-
आपने कई सारे ट्विटर एकांउट देखे होगें जिनपर ब्लू टिक होता है ये ब्लू टिक एकाउंट को वेरिफाई कराने के बाद ही मिलता है इस ब्लु टिक से ट्रस्ट बढ़ जाता है और पता चलता है कि ये एकांउट किसी परसन ,कंपनी, औरगेनाईजेशन का आफिशियल एकांउट है
काफी लम्बे समय से ट्विटर ने एकांउट वेरिफिकेशन प्रोसेस को स्टोप किया हुआ था लेकिन अब इस प्रोसेस को स्टार्ट कर दिया गया है यानि अब आप ट्विटर एकांउट वेरिफिकेशन के लिये अप्लाई कर सकते है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको ट्विटर एकांउट वेरीफाई कराने का कम्प्लीट प्रोसेस बताने वाले हैं.
# स्टेप 1- ट्विटर एकांउट वेरिफिकेशन के लिये सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में सर्च करना है आप इसे अपने ट्विटर एप्लीकेशन से भी कर सकते है लेकिन अभी एप्लीकेशन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है तो अभी फिलहाल आप अपने ब्राउजर से हीं ट्विटर एकाउंट वेरिफिकेशन कर सकते है।
#स्टेप 2- इसके बाद आपको अपना युजर आईडी और पासवर्ड डालकर लाॅगिन करना है
#स्टेप 3- इसके बाद आप मेनु बार में जाकर More पर क्लिक करेगें इसमें आपको एक Option मिल जायेगा Setting And Privacy उस पर क्लिक करना है
#स्टेप 4- इसमें आप युअर एकांउट पर क्लिक करेगें तो इसमें आपको एक Option Account Information मिलेगा आपको एकांउट इनफाॅरमेशन पर क्लिक करना है
#स्टेप 5- एकांउट इनफाॅरमेशन में आप देख सकते है Verified का यहां पर एक Option दिया गया है और इसमें स्टेटस है No यानि अभी हमारा एकांउट वेरिफाई नहीं है तो आप यहां पर Request Verification पर क्लिक करेगें
#स्टेप 6- इसके बाद स्टार्ट वेरिफिकेशन पर क्लिक करेगें अपना ट्विटर एकांउट वेरिफिकेशन के लिये आपका एकांउट इन केटेगरी में होना चाहिये जैसे-influencer, Activist, Journalist, Organizer, Company, brand, Professional sport, Entertainers, News organization, entertainment group, esports entity, Goverment official or affiliate.
अपनी केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको यह करना है की आप अपना ट्विटर एकांउट को क्यों वेरिफाई करना चाहते हैं इससे संबंधित सारी जानकारियां भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है।
कुछ ही दिनों के अंदर आपको ट्विटर की तरफ से मेल आ जायेगा जिसमें आपका एकांउट वेरिफिकेशन हुआ या नहीं पता चल जायेगा
और अगर आपका एकांउट वेरिफाई नहीं होता है तो उसमें उसका कारण भी बताया जायेगा जिससे आप उसमें सुधार कर फिर से एकांउट वेरिफिकेशन के लिये अप्लाई कर सकते हैं। Twitter Verification Badget हर किसी को नही मिलता कुल मिलाकर या यह आपको तभी मिल सकता है जब आप एक फेमस पर्सनालिटी होने चाहिये तभी आपका ट्विटर एकांउट वेरिफाई किया जायेगा.
ट्विटर वेरिफिकेशन करने से पहले क्या करें ? जान ले ये महत्वपूर्ण बातें-
अगर आप भी अपना ट्विटर वेरिफिकेशन Request करना चाहतें हैं या करने वाले है तो आपकों कुछ बातें ध्यान में रखना चाहियें जिससें आपका ट्विटर वेरिफिकेशन Request कैंसल न हो जाये-
- अकाउंट वेरिफाई होने के लिए आपके ट्विटर अकाउंट में स्पष्ट नाम होना चाहिए साथ ही प्रोफाइल पिक्चर होना भी जरूरी है और प्रोफाइल से जुडी सभी जानकारी सही और भरी होनी चाइये..
- ट्विटर पर आपका वेरिफाइड मोबाइल नंबर, ई.मेल आईडी और कंपनी या ब्रांड की जानकारी होनी चाहिए गलत जानकारी के कारण आपका अकाउंट बंद भी किया जा सकता है.
- ट्विटर वेरिफिकेशन Reques करने से पहले आपको यह जाँच कर लेना चाइये की आपका ट्विटर अकाउंट पिछले 6 महीने से एक्टिव है तभी आप वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- ट्विटर अकाउंट वेरिफिकेशन के दौरान आपको अपनी सही और विस्तृत जानकारी भरनी हैं.
आशा करता हूं की आपको हमारा यह पोस्ट ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे ? Twitter account verification process in hindi. पसंद आया होगा तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजियेगा तो आपको हमारा अपडेट तुरंत मिल जायेगा और अगर आप हमें पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव या फिर कुछ पुछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं | धन्यवाद..
Tags- twitter account verify kaise kare 2021,twitter account verification process in hindi,how to get verified on twitter,twitter par blue badge ko kaise paye,ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे .
This all of information is good and great of collection