Keyboard par wallpaper kaise lagaye | कीबोर्ड में फोटो कैसे लगायें।

Keyboard स्क्रीन par photo kaise lagaye
Spread the love

Keyboard par wallpaper kaise lagaye | कीबोर्ड में फोटो कैसे लगायें।

हैलो दोस्तों,स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट Vikramsaw.com पर दोस्तों आज की स्मार्ट दुनिया में आप अपने मोबाईल के बिना रह ही नहीं सकते और आप अपने साथ-साथ अपनी चीजों को भी अच्छी क्वालिटी में देखना चाहते हो तो आज का यह ट्रिक आपके मोबाईल के लिये काफी खास होने वाला है जिससे आपका स्मार्ट फोन काफी कुल लगने वाला है.

Guys आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप अपने मोबाइल की Keyboard par wallpaper kaise lagaye (कीबोर्ड में फोटो कैसे लगायें ) जैसा की आप जानते है की हमें कुछ भी typing करने के लिये Keyboard की जरुरत पड़ती ही है और आपका Keyboard कुछ ख़ास हो तो इसका Impression भी अच्छा बनता है.

दोस्तों तो मैं आपको आज के इस पोस्ट Keyboard par wallpaper kaise lagaye | कीबोर्ड में फोटो कैसे लगायें। में स्टेप टू स्टेप बताने वाला हूं कि आप किस तरह अपने मोबाईल फोन में कुछ ही सेटिंग करके मात्र २ मिनट अपने कीबोर्ड में फोटो लगाकर अपने मोबाइल को कुछ Unique बना सकते है.

तो चलिए बिना वक्त गवाए बात करते है की आप अपने Mobile keyboard par photo kaise lagayege

कीबोर्ड में फोटो लगाने के लिये सबसे पहले आपको एक स्पेशल कीबोर्ड एप्प डाउनलोड करना होगा इसके लिये आपको प्लेस्टोर पर काफी सारे कीबोर्ड एप्प मिल जायेगें लेकिन इन सबमें सबसे बेहतरीन,भरोसेमंद कीबोर्ड एप्प है वह है Google Indic Keyboard (गूगल इनडिक कीबोर्ड) क्योंकि इस एप्प में आप अपने हिसाब से सेटिंग कस्टमाइज कर सकते हैं और इस एप्प की मदद से आप हिन्दी में भी टाइप कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर से गूगल इनडिक कीबोर्ड एप्प इंस्टाॅल करना होगा अगर आप इस एप्प को अभी  इनस्टॉल करना चाहते है तो नीचे दिये गये डाउनलोड लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है.

Keyboard par wallpaper kaise lagaye

* Download Now *

  • एप्प इनस्टॉल होने पर एप्प को ओपन करने के बाद आपको Inable To Setting वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

कीबोर्ड में फोटो

  • क्लिक करने के बाद आपको Google Indic Keyboard को इनेबल करना है इनेबल करने के बाद आपको दूसरा आप्शन Select Input Mathode पर क्लिक करके English Indic Language को टिक करना है, टिक करने के बाद आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड पर हिंदी और English दोनों भाषाओं में Typing भी कर सकते है.

कीबोर्ड में फोटो कैसे लगायें।

  • English Indic Language को टिक करने के बाद आपको नयी Setting की लिस्ट दिखाई देगी उसपर आपको Keyboard पर क्लिक करना है.

Keyboard par photo kaise lagaye

  • क्लिक करने के बाद आपको लिस्ट में पहले नंबर पर Theme का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है.
    यहां पर आप My Image वाले आप्शन में जाकर अपना या किसी का भी पसंदीदा फोटो लगाकर कीबोर्ड में फोटो सेट कर सकते हैं.

Keyboard par wallpaper kaise lagaye Without App

दोस्तों अगर आप अपने Mobile ke keyboard par photo बिना किसी एप्प के लगाना चाहते है तो इसके लिये भी एक Trick है इसके लिये आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है,सेटिंग में जाने के बाद आप Language and keyboard वाले पर क्लिक करना है और Gboard को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद सेम वही पुराना Process करना है कीबोर्ड वाले सेटिंग पर जाना होगा वही Theme का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है.
यहां पर आप My Image वाले आप्शन में जाकर अपना या किसी का भी पसंदीदा फोटो लगाकर कीबोर्ड में फोटो सेट कर सकते हैं.

आशा करता हूं की आपको हमारा यह पोस्ट Keyboard par wallpaper kaise lagaye|कीबोर्ड में फोटो कैसे लगायें। पसंद आया होगा तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजियेगा तो आपको हमारा अपडेट तुरंत मिल जायेगा अगर आप हमें पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव या फिर कुछ पुछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो | धन्यवाद..

यह भी पढ़े.

 

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!