paynearby kya hai ? paynearby se paise kaise kamaye.
हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट vikramsaw.com पर,दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम paynearby के बारे में बात करेंगे कि paynearby app kya hai यह किस तरह काम करता है और आप किस प्रकार paynearby retailer apps से पैसा कमा सकते है और यदि आप paynearby के साथ काम करने के लिये इच्छुक हैं तो इसके लिये आपको किससे संपर्क करना होगा और आप paynearby retailer id कैसे ले सकते है और इस apps के माध्यम से आप क्या-क्या सर्विस दे सकते है. तो चलिए बात करते है कि-
what is paynearby ? क्या है paynearby,
Guys Paynearby एक प्रकार की शाखा रहित बड़ी बैंकिंग नेटवर्क है, Paynearby की एक Official Webste और Android Application है जो कम से कम one time investment and zero working चार्ज के साथ अपने व्यवसाय को बढ़ाने के अवसर के साथ एक महान कमाई की भी अवसर प्रदान करती है.
Paynearby एक सुरक्षित बैंकिंग नेटवर्क है, जो Nearby Technologies Private Limited आधारित Company है जो भारत का सबसे बड़ा हाइपरलोकल फिनसर्व नेटवर्क है,जो भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत पंजीकृत है,यह चिल्लर दुकानदारो और विक्रेता भागीदारों की वित्तीय लेनदेन को आसान, त्वरित, और अधिक मुनाफा के लिए तैयार किया गया हैं।
यह भी पढ़े- IPL Free Me Kaise Dekhe.
Advantage Of PayNearby.
PayNearby डिजिटल प्रधान, एक बढ़ती आकांक्षा समुदाय का अंग है जो भारत को डिजिटल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और Digital india के सपने को साकार कर रही है ,PayNearby के काफी Advantage है जैसे कि-
- instant and easy onboarding.
- Relationship managers to support your business at all times.
- Paynearby एप्लीकेशन 10+ भाषाओं में उपलब्ध है.
- शून्य अतिरिक्त निवेश, कोई कार्यशील पूंजी की आवश्यकता नहीं है.
- समय परीक्षण प्रणाली, उद्योग की सर्वोत्तम सफलता दर के साथ उपलब्ध है.
- Paynearby सरल, सुरक्षित, आसान अनुप्रयोग का उपयोग करने के लिए सक्षम है.
Paynearby से क्या-क्या कर सकते है ? paynearby se kya fayda hai.
Paynearby के जरिये कोई भी व्यक्ति आसानी से Cashless सुविधा का उपयोग कर सकता है. अगर आपकी कोई दुकान है या आप कोई नई दुकान खोलने के बारे में सोच रहे है तो आपको Paynearby की सर्विस जरुर लेनी चाइये क्योकि यह एक विस्वसनीय और लाभदायक सर्विस है पेनियरबाई के माध्यम से आप लोगो को नई-नई सुविधा एक ही सेन्टर पर देकर काफी सारे पैसे कमा सकते हैं और लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं.
Paynearby के माध्यम से आप निम्न सेवा दे सकते है जैसे-
Aadhar Banking-
Paynearby की सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण सेवा Aadhar Banking है Paynearby में यह सेवा AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) के आधार पर काम करती है Paynearby में सबसे ज्यादा सदस्य इसी सर्विस का लाभ लेने के लिये जुडतें है इस सर्विस के माध्यम से आप अपने ग्राहक के किसी भी बैंक खाते से पैसा आधार नंबर के माध्यम से निकाल सकते है.
लेकिन इस सर्विस का लाभ आप केवल उन्हीं ग्राहक को दे सकते है जिनका बैक खाता में आधार नंबर लिंक होता है वैसे तो अधिकतर लोगों के बैक खाते में आधार नंबर लिंक होता है लेकिन जिन लोगों का आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं होता उनको पहले बैंक जाकर अपने खाते में आधार नंबर लिंक करवाना होगा उसके बाद ही आप इस सर्विस का फायदा उस कस्टमर को दे सकते है,साथ ही आप ग्राहक के आधार नंबर से ही उसके बैंक खाते में पैसा जमा कर सकते है और और ग्राहक के खाते के अंतिम 10 transactions की जानकारी (Mini Statement) बता सकते हैं, इन सब सर्विस के लिये आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पडता बल्कि Paynearby आपको इसके लिय्र कमीशन देती है आप जितनी रकम निकालते है उसके हिसाब से आपको कमीशन मिलता रहता है.
रिचार्ज सुविधा-
दोस्तों वैसे तो आजकल हमें रिचार्ज के लिये काफी सारे विकल्प मौजुद है जिससे हम अपने मोबाईल,टीवी आदि का रिचार्ज मिनटों में कर सकते है लेकिन इन सबमें हमें कोई अतिरक्त कमीशन नहीं मिलता जबकि आप Paynearby के माध्यम से आसानी से रिचार्ज कर सकते है और इसपर आपको कमीशन भी मिलता है यह सर्विस देकर आप अपने ग्राहकों से सेवा शुल्क लेकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है और अपने ग्राहको से जुड़े रह सकते है.
बिल पेमेंट-
Paynearby के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर,लैपटॉप या मोबाईल से ही Electricity, Prepaid,Post-Paid Mobile Bill, Insurance, EMI जैसे बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं. जो कमाई का अच्छा स्त्रोत है और इसकी रसीद भी आप निकाल कर दे सकते है. जिससे आपके और कस्टमर के बीच पारदर्शिता बने रहें.
Insurance-
दोस्तो paynearby की यह भी एक बहुत बढ़िया Feature है । इसके माध्यम से आप अपनी वाहनों,अपने ग्राहकों के वाहनो का भी Insurance करा सकते है साथ ही साथ इसमें आप जीवन बीमा भी करा सकते है जो कमाल की सर्विस है आजकल Insurance लोगों की जरूरतों में से एक है अगर आप भी अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का बीमा करवाना चाहते है तो आपको किसी एजेंट के पास जाने की जरुरत नहीं है आप स्वयं paynearby के माध्यम से घर बैठे Insurance करवा सकते है जो कमाई का एक अच्छा साधन बन सकता है.
ATM सुविधा-
आजकल अधिकतर खाताधारकों के पास एटीएम उपलब्ध रहता है और जिन लोगों का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं रहता तो आप उनके एटीएम से पैसा निकाल सकते है इसके लिये आपको paynearby से मिनी एटीएम मशीन की बुक करने की आवश्यकता होती है और ये मशीन ज्यादा बडी नहीं होती बल्कि ये आपके मोबाईल जितनी ही बड़ी रहती है और आप इसे आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते है अगर आप ग्राहकों का अपने दुकान में एटीएम की सुविधा देते है तो आपका दुकान एक मिनी बैंक की भांति हो जाता है जिससे लोगों का बार-बार बैंक,एटीएम का चक्कर लगाना नहीं पडेगा.
बचत खाता खोलना-
आज की इस दुनिया में हर किसी के पास चाहे वो जवान हो या बुजुर्ग बैंक खाता होना चाहिये क्योंकि सरकार द्वारा समय-समय पर कई प्रकार के योजना के तहत गरीबों,जरुरतमंद को लाभ पहुंचाया जाता है जो कि सीधे उनके खाते में पहुंचाया जाता है जिससे सरकार द्वारा दिया गया लाभ बिना किसी कटौती या धोखेबाजी के जरुरतमंद तक पहुंच सके और जितनी भी कर्मचारी है अधिकतर उनका पेमेंट खाते में डाला जाता है इसलिये उनके पास एक बैंक एकांउट होना चाहिये, paynearby ने आपको अपनी दुकान पर ही एक बचत खाता खोलने की सुविधा प्रदान की है जिससे आप अपने कस्टमर का खाता कुछ ही मिनटो में खोल सकते है जिससे कस्टमर को बैंक में लाइन लगाना न पडे़.
Money Transfer, AEPS (Aadhar Enable Payment System), SMS Payment, Mobile/DTH Recharge & Bill Payments के साथ-साथ पेनियरबाई के माध्यम से आप Cashless Transaction, Banking Services, Utility Payment Center, Insurance, Travel, Online Store, Partner Services का लाभ आसानी से ले सकते है.Paynearby हमें बैंक की भांति Mini CSP की सुविधा देती है जैसे आप देखते होंगे की छोटे-छोटे गाँव और इलाकों में बैंक द्वारा अनुमोदित Mini CSP खोल कर चलाये जाते है जिससे ज्यादातर लोग बैंक जाने के बजाये बैंक द्वारा दिए CSP में जाकर पैसे जमा-निकासी करते है। Paynearby App के माध्यम से आप Mini CSP खोलकर अपने गाँव में चला सकते है और अपनी आय बढ़ा सकते है. और भुगतान सेवाओं जैसी सहायक डिजिटल वित्तीय सेवाओं का लाभ देकर आप लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना सकते है.
यह भी पढ़े- fake call kaise kare
paynearby में रजिस्ट्रेशन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज-
अगर आप paynearby की सर्विस का लाभ लेने के लिये इच्छुक है और आप पेनियरबाई में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो इसके लिये आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है जैसे-
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाईल नंबर एवं ईमेले आईडी
paynearby में रजिस्ट्रेशन कैसे करे-
पेनियरबाई की सर्विस का लाभ लेने के लिये आपका पेनियरबाई में रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपना अकाउंट Create करना होगा पेनियरबाई में अकाउंट बनाने के लिये आपको वन टाइम इनवेस्मेंट करना होगा जिसकी राशी 999 रुपये है. इसके बाद ही आप पेनियरबाई सर्विस का लाभ उठा पायेगें।
पेनियरबाई का युजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाया जाता है
अगर आप पेनियरबाई में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप दो तरीके से paynearby में अकाउट बना सकते है पहले तरीके में आपको paynearby के डिस्टिब्युटर से संपर्क करना होगा अगर आप किसी डिस्टिब्युटर को नहीं जानते तो आप हमसे संपर्क कर सकते है हम आपको आपके आसपास के डिस्टिब्युटर से संपर्क करा सकते हैं।
दूसरा तरीका- अगर आप स्वयं से paynearby में अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो
paynearby में अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में गुगल प्ले स्टोर पर पेनियरबाई एप्प अपने मोबाईल में इंस्टाॅल करना है.
- इस एप्प का लिंक हमने नीचे दे रखा है आप चाहे तो वहां से भी सीधे डाउनलोड कर सकते है-
- डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन पर क्लिक करना है.
- एप्प ओपन होने के बाद आप अपनी भाषा चुन सकते है.
- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालना है.
- अगर आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आपको Error दिखाई देगा इसके लिये आपको अपना नंबर रजिस्टर करना होगा.
- रजिस्टर करने के लिये आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- रजिस्टर पर क्लिक करनेे के बाद आपको Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Allow करने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी चुनना है जिस ईमेल पर आप paynearby एकांउट पर रजिस्टर करना है. - ईमेल सिलेक्ट करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगाा उसको डालना है.
- ओटीपी डालने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है.
- सबमिट करने के बाद आपका मोबाईल नंबर पेनियरबाई एप्प पर रजिस्टर हो जायेगा और आप अपने मोबाईल नंर से पेनियर बाई एप्प पर लाॅगिन कर सकते है.
- प्रथम बार लाॅगिन करने के लिये पासवर्ड मोबाईल नंबर ही रहता है, पासवर्ड डालने के बाद आपको लाॅगिन वाले बटन पर क्लिक करना है.
- लाॅगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा उसका आपको डालना है,ओटीपी डालने के बाद आपको वेरिफाई पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपको अपना पासवर्ड चेंज करना है.
- पासवर्ड चेंज करने के बाद आपको फिर से लाॅगिल करना है लाॅगिन करने के बाद
आपको अपनी डिटेल (नाम,पता,दुकान का नाम) भरनी है और भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है उसके बाद आपका पेनियरबाई एप्प ओपन हो जायेगा.
Partnership And Sequrity of Paynearby.
अगर हम पेनियरबाई की सुरक्षा की बात करे तो यह साथ ही इसके पाटरनसिप की बात की जाये तो बड़ी-बडी कंपनी और बैंको के साथ की पाटनरसिप है जिससे इसपर असानी से विसवास किया जा सकता है और अगर इसकी पाटनरसिप की बात करे तो बड़े-बडे़ बैंक और कपनी जैसे
- Yes Bank
- RBL Bank
- Axis Bank
- Yes Fintech
- Telecom Sector Skill Council
- National Payment Corporation India
- Induslnd Bank
- BCFI
- SBM Bank
- THUB
जैसी बड़ी कंपनियों के साथ इनकी पार्टनरसिप है जिससे यह पता चलता है कि यह बिल्कुल सुरक्षित है-
आशा करता हूं की आपको हमारा यह पोस्ट online daru kaise mangaye | ऑनलाइन शराब कैसे मंगाए पसंद आया होगा तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजियेगा तो आपको हमारा अपडेट तुरंत मिल जायेगा अगर आप हमें पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव या फिर कुछ पुछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो | धन्यवाद..
यह भी पढ़े.