what is cashkaro ? कैशकरो से पैसा कैसे कमाएं .

What is Cashkaro
Spread the love

what is cashkaro ? CashKaro क्या है ? कैशकरो से फ्री में पैसा कैसे कमाएं…

अगर आप भी ऑनलाइन (Amazon,flipkart,AJio,Myntra) जैसी वेबसाईटों या फिर एप्प से कुछ सामान खरीदते हैं, या फिर किसी अपनो के लिये प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिये काफी फायदेेमंद होने वाला है,

जिससे आप ऑनलाइन सामान खरीदते वक्त अतिरिक्त इनकम और जबरदस्त कैशबैक पा सकते हैं। आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाईट (एप्प) के बारे में बताने वाला हुं जहां पर आप किसी भी शाॅपिंग पर ढेर सारे कैशबेक कमा सकते है, और उस कैशबैक को अपने बैंक अकांउट में ट्रांसफर कर सकते हैं |

मतलब दोस्तों आप लोग ऑनलाइन (Amazon,flipkart,AJio,Myntra) जैसे वेबसाइट से हर महिने कुछ न कुछ शाॅपिंग करते ही होगें तो आपको हर जगह जाकर शाॅपिंग नहीं करना पडे़गा आप सारे शाॅपिंग वेबसाइट पर जाने के बजाय एक ही एप्प के अन्दर सारे ऑनलाइन (Amazon,flipkart,AJio,Myntra) जैसे हजारो साईट मिल जायेगा जहाँ पर आप Product की तुलना करके अच्छा सामान खरीद सकते है |

मतलब आपको सिर्फ एक एप्प रखना है जिसका नाम है- “Cashkaro” 

Cashkaro

#Cashkaro भारत की विश्वसनीय उन वेबसाईटों में सबसे पहले स्थान पर है जो ऑनलाइन शाॅपिंग, रिचार्ज और बुकिंग,और  दवाईयों को खरीदने पर भी Discount और Cashback देता है। इसकी Co-Founder का नाम Swati Bhargava है,

इस एप्प पर विश्वास की बात करें तो टाटा समुह के वर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा द्वारा Cashkaro को Funding प्रदान की गई है, अतः आप बेझिझक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

और अभी एप्प डाउनलोड करने पर  साइनअप करते के साथ ही आपको 25 रु. मिल जायेगा और आप इस लिंक के माध्यम से आप एप्प डाउनलोड भी कर सकते हैं |

   Download Now

तो दोस्तों देर किस बात की है अपने साथ अपने दोस्तों को भी शेयर करे
इसका दुसरा फायदा यह भी है कि आपको इसमें 1500 से ज्यादा शाॅपिंग वेबसाइट मिल जाता है मतलब फिलपकार्ट, एमाजाॅन की तरह लगभग 1500 से ज्यादा ऑनलाइन शाॅपिंग वेबसाइट के साथ कैशकरोे का टाइअप है जिससे आप किसी भी ऑनलाइन  शाॅपिंग साइट से शाॅपिंग करे आपको कैशबैक जरुर मिलेगा |

इस तरह से बहुत सारे Branding वेबसाइट मिल जाता है जहां पर आप शाॅपिंग करके अच्छे खासे कैशबैक का लाभ ले सकते हैं और पाये हुये कैशबैक को अपने खाते में ले सकते हैं रिवार्ड से आप गिफ्ट कार्ड भी Purchase कर सकते हो जैसे Filpkart, Amazon Gift card etc.

Benifit of Cashkaro, कैशकरो एप्प के फायदे-

1. कैशकरो एप्प से मिलने वाले कैशबैक को आप अपने बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर सकते है और साथ ही फ्री में नये प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं।

2. कैशकरों एप्प के माध्यम से आप एक ही जगह हजारों ऑनलाइन शाॅपिंग साइट से सामान खरीद सकते है जिसपर आपको कैशबैक भी मिलेगा।

3. कैशकरो एप्प एक विश्वसनीस एप्प है इस एप्प को युज करने का तरीका एकदम आसान है जिससे आप बेझिझक इसका उपयोग कर सकते हैं |

4. चाहे आपको शाॅपिंग साइट से किसी भी प्रकार का डिस्कांउट मिले या न मिले किन्तु कैशकरो के माध्यम से आपको कुछ न कुछ जरुर मिलेगा चाहे आपकी खरीदी गई वस्तु कम कीमत की ही क्यों न हो।

5. इस एप्प के माध्यम से वस्तु के ब्रांड के हिसाब से तुलना कर सकते है और सही किमत पर प्रोडक्ट खरीदकर बचत कर सकते हैं।

6. अगर आप नीचे दिये गये लिंक से कैशकरोे एप्प पर प्रथम बार साइन अप करते हैं तो आपको बोनस राशि भी दी जायेगी।

7. यह एप्प के लिये आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है जिससे आप कैशकरो में फ्री में एकांउट बनाकर कैशबैक पा सकते हैं |

what is cashkaro, कैशकरो कैसे काम करता है|

Benefit of Cashkaro

वास्तव में कैशकरो एक नेटवर्क की भांति कार्य करता है, कैशकरोे एक ऐसी सर्विस है जो उनके वेबसाइट या एप्प के माध्यम से खरीददारी करता है तो वह कुछ-कुछ रुपये कैशबैक के माध्यम से कस्टमर को देता है।

अब आप सोच रहे होगें कि इससे Cashkaro को क्या फायदा होगा तो आपको यह पता होना चाइये की Cashkaro Affliate Network Base पर आधारित है |

जिससे ऑनलाइन  शाॅपिंग वाली साइट से cashkaro का उनके माध्यम से आने वाले कस्टमर के कारण कुछ कमीशन मिलता है जिसका cashkaro कस्टमर को cashback के माध्यम से कमीशन देता है।

आप चाहे तो इसका टुटोरिअल भी दिया गया है जिससे आप आसानी से मात्र कुछ ही मिनटों पर इसका इस्तेमाल करना सिख सखते है और दुसरो की भी इसके बारे में समझा सकते है,

#WhyCashKaro

How to use cashkaro, कैशकरो का युज कैसे करें –

सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर से कैशकरो एप्प डाउनलोड कर सकते है या फिर आप सीधे इस लिंक से डाउनलोड कर इंस्टाॅल कर सकते है।

#WhyCashkaro   

2. cashkaro app इंस्टाल होने के बाद आपको login करने से पहले स्पस्ट रूप से टुटोरिअल और cahkaro से सम्बंधित जानकारी और इसके फायदे के बारे में बताया जायेगा |

3. उसके बाद आपको एप्प यूज़ करने के लिए अपने फेसबुक या फिर ईमेल आईडी से एकांउट बना सकते हैं।

4. एकांउट बनने के बाद आप कैशकरो एप्प के होमपेज पर आ जायेंगें प्रथम बार एकाउंट बनने के बाद आपको कुछ रुपये बोनस के रुप में आपके एकांउट में क्रेडिट हो जायेगा।

5. अब आप सर्च बार में किसी भी ऑनलाइन शाॅपिंग साइट से प्रोडक्ट खरीदकर कैशबेक प्राप्त कर सकते हैं।

Cashkaro बोनस पॉइंट

Cashkaro एप्प इनस्टॉल करने के बाद आप प्रोफाइल वाले सेक्शन  में जाकर Refer and Earn वाले option से लिंक जनरेट कर शेयर भी कर सकते है जिससे आपके अतिरिक्त इनकम भी हो सकती है|  

हमारी राय #Whycashcaro

दोस्तोें वैसे तो हमारी सोच कुछ अधिक पाने की ही होती है और कुछ न सही से कुछ ही सही  बेहतर है तो cashcaro युज करने से हमें बिल्कुल ही नहीं कतराना चाहिये और आपको जल्द से जल्द इस एप्प का इस्तेमाल करना चाहिये मैं आशा करता हुं कि आपका मेरा यह post what is cashkaro ? कैशकरो से पैसा कैसे कमाएं . कुछ हद तक तो पसंद आयी होगी हमने इस पोस्ट what is cashkaro ? कैशकरो से पैसा कैसे कमाएं .में कैशकरो एप्प से संबंधित काफी महत्वपूूर्ण बिन्दुओं पर बात की है और आपको समझाने का एक छोटा प्रयत्न किया है अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और हमने दोस्तों,रिलेटिव के साथ भी साझा कर सकते है जिससे उन्हें भी इसके बारे में कुछ नाॅलेज मिल सके।

यह भी पढ़े.

 

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!