पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं ? पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ? 2022 New Trick

पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें
Spread the love

पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं ? पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ?

हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट vikramsaw.com पर, दोस्तों आज के इस पोस्ट पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं ? पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ? में हम बात करने वाले हैं की पेट्रोल पंप में आप जब अपनी गाड़ी में ईंधन जो हम अपने दैनिक जीवन में वाहनों के लिए ईंधनों का उपयोग करते है जिसके बिना आवागमन नामुमकिन सा  हो जायेगा, जैसे संसार की गति रुकसी जायेगी.

ऐसी कीमती और मूल्यवान तेल को डलवाते समय आपके साथ छल किया जाता है यानि आपको आपके दिए गये मूल्य के जितना आपको तेल नही मिलता और आपको पता भी नही चलता जो आपके जेब में काफी असर डालती है तो आज के इस पोस्ट में हम इन्ही सब टॉपिक पर बात करेंगे जिसमे हम  जानेंगे कि पेट्रोल की चोरी कैसे होती है और हम किस प्रकार पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें

यह भी पढ़े- fake call kaise kare |

petrol chori kaise karte hain ? पेट्रोल पंप वाले कैसे पेट्रोल चोरी करते हैं-

petrol chori kaise karte hain

दोस्तों आप सभी भी पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी पर पेट्रोल-डीजल भरवाते ही होगें ।
लेकिन क्या आपको मालूम है जब हम पेट्रोल डलवाते है तो पेट्रोल की चोरी कैसे होती है और आप सभी लोग पेट्रोल की चोरी से कैसे बच सकते हैं चलिये आपको इस पोस्ट में बताते हैं इस समय पेट्रोल-डीजल काफी कीमती ईंधन है |

जैसे कि आपको मालुम है कई देशों की अर्थव्यवस्था तो इस तरह की तेल ईंधनो पर ही चल रही है यह देश उनके यहां निकलने वाले तेल ईंधनों को बेचकर अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबुत करने में लगे हुये हैं, अगर हम बात करें अपने देश भारत की तो आपको बता दे अपने देश भारत में पेट्रोल और डीजल का उत्पादन नहीं होता है भारत दुसरे देशों से इन तेलों को खरीदकर आयात करता है इसी कारण भारत में इन तेलों की काफी ज्यादा कीमत है|

आजकल ये आम बात हो गयी है की आपने कई बार सुना होगा कि किसी पंप पर तेल की चोरी होती है और शायद आप जिस पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते हैं उसपर भी धोखाधड़ी होती होगी, क्योकि पंप में थोड़ी सी चालाकी से पंपवाले फ्री में लाखों रुपये कमाते हैें |

तो आज हम आपको बताने वाले है कि पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं ? पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ? तो चलिये जानते हैं कि पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं ? पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ?
पेट्रोल की चोरी कैसे होती है।

पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं ?

सबसे पहले जानते हैं petrol chori ke baare me दोस्तों मान लीजिये आप किसी पेट्रोल पंप पर गये वहां 500 रुपये का तेल डलवाया जो कि 500 रुपये के तेल को डलवाने में 1 से सवा मिनट का समय लगता है इस वक्त आपका पुरा ध्यान पंप में चल रहे रीडिंग को देखने में लग जाता है |

इस बीच अगर पंप के कर्मचारी 10 सेंकेंड के लिये भी पंप के हैंडल को बंद कर देते है तो आपको 500 रुपये के तेल में 50 से 100 रुपये का नुकसान हो जाता है क्योंकि आपका ध्यान तो रीडिंग देखने में लग जाता है, इसी बीच तेल गाड़ी के टंकी में जा रहा है कि नहीं इसका आपको कुछ भी मालुम नहीं होता है|

पेट्रोल पंप मशीन से पेट्रोल चोरी कैसे करते हैं ?

पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं

आपको बता दे पिछले साल युपी में चिप्स के माध्यम से कई सारे पेट्रोल चोरी का खुलासा हुआ था इस खुलासे से बता चला कि पेट्रोल पंप के मालिकों ने इंजीनियरों की मदद से एक खास तरह की चिप बनवाकर अपने पंप में लगवाई थी इससे जब भी कोई तेल डलवाने आता था

तो ये तेल आटोमेटिक टैंक में जाने वाले तेल को कम कर देती है इससे होता यह था कि ग्राहकों को पैसे तो पुरे देने पड़ते थे लेकिन उन्हें तेल कम मिलता था ।
इसी तरीके से पंप के मालिकों को फ्री में लाखों रुपये का फायदा होता है तो  दोस्तों आप बहुत अच्छे तरीकों से समझ गये होगें कि पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं ? चलिये दोस्तों अब हम जान लेते है कि पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ? 

पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ? 

  • दोस्तों  आपकों तेल को उसी पेट्रोलपंप से डलवाना चाहिये जहां डिजीटल मीटर वाली मशीन लगी हो क्योंकि पुरानी मशीन में धोखाधड़ी की संभावना ज्यादा रहती है।और ऐसे मीटर में आप चोरी भी आसानी से नहीं पकड़ सकते हैं |
  • भारत सरकार ने इस धोखधड़ी को कम करने के लिए अब पुरानी मशीन की जगह डिजीटल मशीन लगानी शुरु कर दी है और अगर दोस्तों पंप का मीटर काफी तेज चले तो समझ लेना कि कुछ गड़बड़ी है |आपको बता दे मीटर की तेज गति से भी तेल कम दिया जाता है ऐसे में पेट्रोलपंप कर्मी से मीटर की स्पीड कम करने के लिये भी कह सकते हैं |
  • दोस्तों हमें हमेशा यह याद रखना चाहिये कि हमें गाड़ी की टंकी को कम से कम आधा भरे रखना चाहिये इसका कारण यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितना खाली रहेगी उसमें हवा उतनी ही भरी रहेगी ऐसे में तेल भरवाने के बाद हवा के कारण तेल की मात्रा घट जाती है |
  • दोस्तों एक बात और बता दुं कि कभी भी पेट्रोल रुाउंड फिगर में नहीं डलवाना चाहिये क्योंकि कई पेट्रोलपंप मालिक ऐस नंबर के लिये पहले से मशीन को फिक्स करके रखते है जिसमें आपको कम तेल मिलता है इसलिये आपको रुाउंड फिगर के अलावा अन्य कोई राशि का ईंधन डलवाना चाहिये |

पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें

  • अगर आप चार पहिये या बड़ी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल डलवाना चाहते हैं तो आपको तेल नीचे उतर कर और पेट्रोलपंप के सामने खडे होकर ही तेल डलवाना चाहिये |अगर आप गाडी के अंदर बैठे रहते हैं तो पंप के कर्मचारी इसका फायदा उठातें है
  • पंप कर्मचारी कुछ समय के लिये नोजल को स्वीच ऑफ कर देते है इससे गाड़ी में कम पेट्रोल, डीजल डलता है और एक बात याद रखें कि मीटर को हमेशा 0 पर सेट करवाकर ही पेट्रोल या डीज़ल  भरवाना स्टार्ट करें ।
  • इसके अलावा आप जब भी पेट्रोल और डीजल डलवाये तो उस समय मीटर की रीडिंग के साथ-साथ नोजेल पर भी ध्यान देते रहे तो दोस्तों आप सभी जान गये होगें कि पेट्रोल की चोरी कैसे होती है और पेट्रोल की चोरी से कैसे बचा जा सकता है।

तो आज के इस पोस्ट में आप समझ ही गये होंगे कि पेट्रोल पंप में चोरी कैसे करते हैं ? पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें ? 2022 New Trick आशा करता हूं ये पोस्ट आप सबको सही जानकारी देने में कामबाय हुआ होगा अगर हुआ तो इस पोस्ट को अपने तक ही सीमित न रखें इस विडियों का शेयर करे Facebook और Whatapp पर- इस पोस्ट को पढने के लिये आप सब का दिल से धन्यवाद..

यह भी पढ़े.

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!