Mobile se pdf kaise banaye | पीडीएफ फाइल कैसे बनाये मोबाइल से

पी डी एफ फाइल कैसे बनाये
Spread the love

Mobile se pdf kaise banaye | पीडीएफ फाइल कैसे बनाये मोबाइल से-

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट पी डी एफ कैसे बनाये में, दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि आप अपने मोबाईल से मात्र कुछ ही मिनटों में Mobile se pdf kaise bana sakte hai दुनिया में फैली Corona महामारी के कारण पढाई से लेकर परीक्षा तक आजकल अधिकतर सारे काम घर बैठे ऑनलाइन मोबाईल और आपरेटिंग सिस्टम से की जा रही है। जिससे दस्तावेजो का एक स्थान से दुसरे स्थान मोबाइल के माध्यम से भेजा जा रहा है,जो आमतौर पर पीडीएफ में भेजा जाता है.

पीडाएफ क्या है-

दोस्तों वास्तव में पी डी एफ एक प्रकार का डाक्युमेंट फाइल है, जिसे रीडेबल पेज भी कहते है. पीडीएफ का पुरा नाम PDF (Portable Document Format) है जिसका हिंदी तात्पर्य वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप होता है। PDF को सन् 1990 में इलेक्ट्रॉनिक दृश्य के रूप में दस्तावेज़ देखने के लिए Adobe Systems द्वारा विकसित किया गया था। दोस्तों वैसे तो पीडीएफ का मुख्य उद्देश्य विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम और उपकरणों के बीच दस्तावेजों का इलेक्ट्रोनिक रूप में साझा करना होता है।

पीडीएफ फाइल कैसे बनाये मोबाइल से

Mobile se pdf kaise banaye | पीडीएफ फाइल कैसे बनाये मोबाइल से-

हम मोबाईल से काफी तरीके से फोटो,डाॅक्युमेंट को पीडीएफ आसानी से बना सकते है और इसके लिये युटुयब पर काफी सारे ट्युटोरियल भी है, लेकिन दोस्तो मैं आपको यहां कुछ खास तीन तरीके के बारे में बताउंगा जिससे आप आसानी से अपने डाॅक्युमेंट को कस्टमाइज करके अच्छे तरीके से पीडीएफ बना सकते हैं,चलिये बात करते है पहले तरीके की

  • वेबसाइट से पीडीएफ बनाना-

Mobile se pdf kaise banayeअगर आप किसी दस्तोवज को डिजीटली किसी व्यक्ति,कंपनी या किसी भी आनलाइन फाॅर्म को भरते समय किसी भी फोटो को पीडीएफ बनाना चाहते है तो वेबसाइट से पीडीएफ बनाना सबसे आसान तरीका है वेबसाइट से पीडीएफ बनाने के लिये आप बिना किसी एप्लीकेशन के online jpeg to pdf convertor wale website से पीडीएफ आसानी से बना सकते है इसके लिये आप गूगल में Online PDF maker सर्च कर वेबसाइट में जाकर पीडीएफ बना सकते है और साथ ही इस वेबसाइट का लिंक भी नीचे दिया गया है आप चाहे तो वहां से भी सीधे जा सकते हैं-

^^ Online PDF Maker ^^

Mobile se pdf kaise banaye-

दूसरा तरीका – दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है तो टेंशन लेने की जरुरत नही है आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही आसानी से पीडीएफ बना सकते है इसके लिये आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा चलिए विस्तार से बात करते है-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गुगल ड्राईव एप्लीकेशन इंस्टाल करना है अगर आपके मोबाईल में गुगल ड्राईव एप्लीकेशन नहीं है तो आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा आमतौर पर यह एप्लीकेशन सामान्यतः सभी मोबाईल पर Installed रहती है अगर आपके मोबाईल में यह एप्लीकेशन नहीं है तो आप नीचे दिये गये लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते है.

   Google Drive APK   

  • इंस्टाॅल करने के बाद गुगल ड्राईव एप्लीकेशन को अपने ईमेल आईडी से लाॅगिल कर लीजिये और लाॅगिन करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है.दोस्तों इस एप्प के माध्यम से आप किसी भी डाॅक्युमेंट या फोटो को 15 जीबी स्टोरेज तक फ्री में सेव करके रख सकते है.
  • इस एप्प के माध्यम से पीडीएफ बनाने के लिये इस एप्प को ओपन करने के पश्चात् आपको प्लस वाले आईकन पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद काफी सारे आप्सन दिखाई देगा उनमें से आपको स्कैन वाले आप्सन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद कैमरा ओपन हो जायेगा उस पर आप जिस भी डाॅक्युमेंट का पीडीएफ बनाना चाहते है उस को फोटों खींच लेना है फोटों खींचने के बाद आपको राईट आईकन पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपने हिसाब से स्कैन डाक्युमेंट को कस्टमाईज कर सकते है.
  • कस्टमाईज करने के बाद आपको डन वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • अगर आप इसमें एक से अधिक पेज जोडना चाहते है तो नीचे प्लस वाले आईकन पर क्लिक कर आप एक से अधिक पेज को स्कैन कर जोड़ सकते है.और आप किसी पेज को हटाना चाहते है तो आप माइनस (-)  वाले बटन पर क्लिक करके पेज को रिमूव कर सकते है.
  • सेव करने के लिये आपको सेव वाले बटन पर क्लिक करनाहै और आप डाक्युमेंट का नाम रखकर डाक्युमेंट को सेव कर सकते है और इसे शेयर भी कर सकते है,और आप इस डाक्युमेंट का लिंक बनाकर भी अपने ग्रुप में शेयर कर सकते है।

आशा करता हूं की आपको हमारा यह पोस्ट Mobile se pdf kaise banaye | पीडीएफ फाइल कैसे बनाये मोबाइल से पसंद आया होगा तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजियेगा तो आपको हमारा अपडेट तुरंत मिल जायेगा अगर आप हमें पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव या फिर कुछ पुछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो | धन्यवाद..

यह भी पढ़े.

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!