Apne naam ki ringtone kaise banaye
दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट Vikramsaw.com पर, दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेगें कि आप अपने मोबाईल में अपने नाम या अपने दोस्तों या किसी के भी नाम के Unique और सबसेे अलग रिंगटोन कैसे बना सकते हैं।
जी हाॅं दोस्तों आज का हमारा मेन टाॅपिक इसी सब्जेक्ट के बारे में रहेगा कि आप किसी के नाम का रिंगटोन एक अलग तरिके से कैसे बना सकते है।
क्यों लगाना चाहिये Apne naam ki ringtone
दोस्तों रिंगटोन बेसिक एक काॅल अलर्ट साउंड होता है, जिससे आपको काॅल का पता चलता है।
लेकिन हमें कोई सांग या म्युजिक पसंद आ जाता है तो हम उसे लगा लेते है इसी प्रकार यदि आप अपने दोस्तों के बीच या कहीं सफर के दौरान अगर आपको कोई फोन आये तो रिंगटोन में अगर आपका नाम और कुछ स्पेशल इफेक्ट हो तो उसका अलग ही मजा है और आपका इंप्रेशन भी बनता है।
Apne naam ki ringtone बनाने का तरीका
दोस्तो चलिये जानते है कि एक स्पेशल रिंगटोन बेकग्राउंड म्युजिक के साथ मात्र 2 मिनट में आप स्टेप टू स्टेप सिंपल तरीके से कैसे बना सकते हैं।
आवश्यक डिवाइस
दोस्तों apne naam ki ringtone बनाने के लिये कोई स्पेशल डिवाइस की जरुरत नहीं होती है। आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही इंटरनेट का युज करके एक स्पेशल और युनिक रिंगटोन 2 मिनट में बना सकते हैं
- स्टेप 1.
दोस्तों एक युनिक और स्पेशल सांउड इफेक्ट के साथ apne naam ki ringtone बनाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरुरत पडे़गी जिसका लिंक मैने नीचे दे रखा है, आप चाहे तो उस लिंक के माध्यम से सीधे एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं । दोस्तों यह एक फ्री साफटवेयर है इसके लिये आपको कोई पैसे नहीं देने पडेगें साथ ही आप थर्ड पार्टी एप्स या वेबसाइट से रिंगटोन बनाते थे तो उसमें आपको काफी सारे विज्ञापन दिखाई देते थे, जो आपको इस एप्प में काफी हद तक छुटकारा मिल जायेगा और यह तरीका एकदम सिंपल और जेनुअल है । जिससे आप केवल 2 मिनट में रिंगटोन बना सकते हैं
- स्टेप 2.
दोस्तों एप्प इंस्टाल करने के बाद आपको दो आप्सन दिखाई देगें
1. Make a Ringtone
2. Search Ringtone
दोस्तों सेकेंड option सर्च रिंगटोन में आपको पहले से बनी हुई अच्छे-अच्छे रिंगटोन मिल जायेगें और आप सर्च बार में अपना नाम या किसी का भी नाम डालकर सर्च करने पर आपको उस नाम से रिलेटेड काफी सारे रिंगटोन आयेगें |
आप उस रिंगटोन को पढ़कर अपनी मनपसंद रिंगटोन बेकग्राउंड म्युजिक के साथ डाउनलोड कर सकते हैं
- स्टेप 3.
दोस्तों अगर आपका नाम कुछ अलग है या आप रिंगटोन पर अपना कुछ अलग शब्द का उपयोग कर कुछ स्पेशल लंबा शब्द जोडकर कुछ नया रिंगटोन बनाना चाहते है तो आप पहले आप्सन
मेक ए रिंगटोन वाले आप्सन में जाकर अपना शब्द डालकर उसी प्रकार apne naam ki ringtone बना और डाउनलोड कर सकते हैं ।
दोस्तों आपके मन में एक सवाल भी उठ रहा होगा कि आप इसे बिना किसी एप्प के माध्यम से वेबसाइट के जरिये किस प्रकार कर सकते हैं तो इसके लिए भी हमने एक सिंपल तरीका बता रखा है जिसे फाॅलो कर आप आसानी से अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है साथ ही आप इसमें एक्सपर्ट भी बन सकते हैं।
Steps-
सबसे पहले आपको अपने सिस्टम के Browser को Open कर लेना है। उसके बाद आपको गूगल में सर्च करना है
और प्रथम लिंक को Click करके उस वेबसाइट पर चले जाना है।
उसके बाद आपको वही Option (उससे रिलेटेड) दिखाई देगा जिसका प्रोसेस लगभग उसी (एप्लीकेशन) के प्रकार ही होता है जहां से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तो जैसा की आज आपने हमारे इस टॉपिक Apne naam ki ringtone kaise banaye में जाना कि यह कितना आसान तरीका था इस प्रकार आप दो मिनट में किसी का भी रिंगटोन बनाकर उसे खुश कर सकतें है।
दोस्तों आपको हमारा यह amazing पोस्ट apne naam ki ringtone kaise banaye में रिंगटोन बनाने से रिलेटेड कुछ जानकारी मिली होगी अगर आपको इससे रिलेटेड कुछ सवाल या सुझाव आ रहें हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है। यह भी पढ़े.
1-Gas Subsidy Kaise Check Kare.
इसी प्रकार और कुछ नया जानने के लिए आप अपना हमारे वेबसाइट के साथ बेल आइकन दबाकर जुड सकते है साथ ही हमारे वेबसाइट के माध्यम से आप बेकलिंक्स भी बना सकते है और कुछ नया आसानी से सीख सकते है । Thanks