E Pramaan Kya Hai ? e pramaan registration Kaise Kare ?

E Pramaan Kya Hai ? e pramaan registration Kaise Kare ?

हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट vikramsaw.com पर, दोस्तों आज के इस पोस्ट E Pramaan Kya Hai ? e pramaan registration Kaise Kare ? में हम बात करने वाले हैं new government scheme 2023 यानि E Pramaan के बारे में और हम इसका किस प्रकार लाभ ले सकते हैं और हम E Pramaan के लिए आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं तो आप हमारा यह पोस्ट E Pramaan Kya Hai ? e pramaan registration Kaise Kare ? को पूरा पढ़िए और अपने परिचित के साथ साझा अवश्य करें.

E Pramaan Kya Hai ?

E Pramaan Kya Hai hindi me

e pramaan मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी की तरफ से लांच की गयी एक वेबसाइट है एक प्रकार से यह सरकार का एक नेशनल ए ऑथेंटिकेशन फ्रेमवर्क है जिसमें आप सिर्फ एक अकाउंट से सरकार की 300 से भी ज्यादा सर्विसेज या योजना चाहे आप स्टेट गवर्नमेंट के सर्विस का बेनिफिट लेना चाहते हो या सेंट्रल गवर्नमेंट के बेनिफिट लेना चाहते हो जो भी हमारे लाभ हेतु योजना या सर्विस चलती है तो उन तमाम जानकारी को आप यहां से जान सकते हैं, और उसे एक्सेस कर सकते हैं.

यह पोर्टल पूरे भारत के नागरिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं, अगर आप E Pramaan वेबसाइट को समझ लेंगे तो यह पोर्टल आपके लिए काफी कारगर साबित होगा आप इसके माध्यम से सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकते हैं.

E Pramaan पोर्टल की आवश्यकता-

हमारे देश में तरह-तरह के समय समय पर कई सारे कार्य आम जनता को करवाने पड़ते हैं, जैसे आधार कार्ड बनवाना हो या पैन कार्ड या राशन कार्ड या किसी दस्तावेज का नवीनीकरण करवाना पड़ता है तो आपको हर चीज के लिए अलग अलग जगहों पर जाना पड़ता है जिससे समय और पैसा दोनों काफी लग जाता है उदहारण के तौर पर मान लीजिए आप किसी भी स्टेट में रहते हैं उस स्टेट के राशन कार्ड,मजदुर कार्ड,किसान कार्ड आपको बनवाना है या और अभी आप कहीं अलग राज्य में है तो आपको कार्ड बनवाने के लिये उस स्टेट का  आपको जाना आवश्यक है.

ऑनलाइन बनाना है तो इसके लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाना पड़ता है कई बार क्या होता है कि लोगों को जानकारी नहीं हो पता है कि हमारे स्टेट का राशन कार्ड का कौन सा साइट है जाति आवासीय का कौन सा साइट है या अन्य जन्म प्रमाण पत्र बनाना है तो उसका कौन सा साइट है कई बार वह फेक वेबसाइट पर चले जाते हैं अपना जानकारी वहां पर साझा कर देते हैं और बाद में उनको परेशानी हो जाती है तो इसको लेकर भी यह सरकार की बड़ी मुहिम है कि आप एक ही पोर्टल से आपकी गवर्नमेंट जितने भी बेनिफिट देते हैं आपके स्टेट के वह भी ले सकते हैं.

केंद्र सरकार जो बेनिफिट दे रहा है उसका लाभ आप ले सकते हैं इसके लिए आपको अलग-अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी और दूसरी बात यह भी है कि अलग-अलग पोर्टल पर जैसा अगर मान लिया आपको राशन कार्ड बनाना तो उसके लिए अलग यूजर आईडी पासवर्ड चाहिए होगा जाती है अन्य के लिए अलग जन्म प्रमाण पत्र के लिए अलग तो यह भी आपको नहीं करना है एक ही पोर्टल पर एक ही आईडी से आप सभी प्रकार के काम आसानी से कर सकते हैं.

इसको आप ऐसे समझे कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनके लिए आपको अलग-अलग अकाउंट्स क्रिएट करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप सिर्फ एक अकाउंट से सभी को एक्सेस कर सकते हैं.

तो आज के हमारे इस पोस्ट E Pramaan Kya Hai ? e pramaan registration Kaise Kare ? में आप जानेंगे कि ई प्रमाण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और इसका उसे कैसे किया जाता है-

e pramaan registration Kaise Kare ?

  • ई प्रमाण रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस epramaan.gov.in पोर्टल पर आना होगा इसके लिए आप अपने ब्राउज़र में टाइप करेंगे  parman.gov.in

e pramaan registration Kaise Kare ?

  • आपके सामने यह पोर्टल ओपन हो जाएगा मेनू में सर्विसेज में आपका एक ऑप्शन मिल जाएगा यूजर रजिस्ट्रेशन इस पर आप क्लिक करेंगे

e pramaan id kaise banaye

  • एक नई तब ओपन हो जाएगी इसमें आपको यह फॉर्म फिल करना होगा तो इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी यहां डालकर वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करेंगे
  • आपको यूजर नेम डालना है जो भी आप यूजर नेम रखना चाहते हैं लोगों के लिए वह आप यहां पर टाइप कर दीजिए यूजर नेम अवेलेबल इस तरह से आपके सामने लिखा हुआ आ जाएगा अगर यूजर नेम अवेलेबल नहीं होता है तो आप कोई दूसरा यूजर नेम यहां पर टाइप करेंगे नीचे आप पासवर्ड टाइप करेंगे जो भी आप पासवर्ड रखना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपकी कैप्चर फाइल करेंगे टर्म को एक्सेप्ट करेंगे और साइन अप पर क्लिक करेंगे
  • आपका अकाउंट सक्सेसफुली क्रिएट हो जाएगा

अभी यह न्यू पोर्टल है तो यहां पर काफी कम सर्विसेज ऐड की गई है लेकिन धीरे-धीरे इसमें सभी सर्विसेज ऐड हो जाएगी. 

e pramaan पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें?

e pramaan पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें?  जैसे कि अगर आप राजस्थान से हैं तो आप यहां राजस्थान की वेबसाइट पर क्लिक करेंगे इस तरह से आपके सामने राजस्थान की वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो इसमें आपको नया अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी नीचे आपको ऑप्शन मिल जाएगा ए परमानेंट इस पर आप क्लिक करेंगे अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर साइन इन करेंगे इस तरह से आप राजस्थान पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे और राजस्थान गवर्नमेंट जितनी भी सर्विसेस प्रोवाइड करती है आप उन सब को यहां से एक्सेस कर सकते हैं.

ऐसे ही आपको बहुत सारी गवर्नमेंट या अन्य राज्यों की योजनो के बारे में जानने के लिय अलग वेबसाइट पर नया अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप इसी एक अकाउंट से वहां पर लॉगिन कर पाएंगे ई प्रमाण का इस पर आप क्लिक करेंगे अपना ही परमानेंट यूजर आईडी पासवर्ड डालकर आप एक्सेस कर सकेंगे.

शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

तो आज के इस पोस्ट में आप समझ ही गये होंगे कि E Pramaan Kya Hai ? e pramaan registration Kaise Kare ? आशा करता हूं ये पोस्ट आप सबको सही जानकारी देने में कामबाय हुआ होगा अगर हुआ तो इस पोस्ट को अपने तक ही सीमित न रखें इस पोस्ट को शेयर करे Facebook और Whatapp पर- इस पोस्ट को पढने के लिये आप सब का दिल से धन्यवाद..

यह भी पढ़े.

 

You May Also Like

About the Author: Vikram Saw- सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हिंदी में

हमारी वेबसाइट vikramsaw.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हिंदी में प्रतिदिन नई और आवश्यक जानकारी पोस्ट की जाती है लेकिन आप अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में दिलचस्प, आधुनिक, महत्वपूर्ण, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और नई चीजों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!